शिक्षा का नया आयाम बेटियां कर रही है तरक्की और बेटे हो रहे है फिसड्डी
By: Sandeep Gupta Thu, 01 June 2017 6:00:44
शिक्षा का स्टार दिन ब दिन बदलता जा रहा है जहाँ कुछ लोग बेटे और बेटियों में फरक करने में पीछे नहीं रहते वही बेटियां हर शेत्र में आगे बढ़रही है, अपने माता पिता और देश का नाम ऊँचा कर रही है और बेटे ऐसा कर रहे है की माँ बाप तो क्या पूरे देश का सर शर्म से झुक रहा है I
तस्वीर है 2 अलग अलग जगह के बच्चो की जिसमे गणेश कुमार ने बिहार से टॉप किया तो है मगर उसकी सफलता सवालो के घेरे में आ रही है वही कर्णाटक के कोलार जिले की नंदिनी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा, 2016 में पहली रैंक हासिल की हैI
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी नंदिनी के. आर
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी नंदिनी के. आर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा, 2016 में पहली रैंक हासिल की हैI नंदिनी अभी फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा-शुल्क, उत्पाद शुल्क एवं नारकोटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैंI वह मूल रूप से कर्नाटक के कोलार जिले की रहने वाली हैंI
पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैंI
यह उनका चौथा प्रयास थाI साल 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में भी वह सफल हुई थीं और उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) आवंटित किया गया थाI नंदिनी ने सिविल सेवा परीक्षा में कन्नड़ साहित्य को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना थाI
बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार
बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं इसके बाद से इनपर सवाल उठने शुरु हो गए हैं और विवाद सामने आने लगे हैंI पहले इस बात पर विवाद हुआ कि बिहार बोर्ड के 64 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में फेल हो गए और अब नया विवाद बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर सामने आया हैI
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उसने संगीत विषय चुना, जिसमें उसने प्रैक्टिकल के 70 में से 65 अंक हासिल किएI रिजल्ट के बाद से गणेश लापता भी बताया जा रहा था, हालांकि कुछ न्यूज़ चैनल ने उसे ढूंढ़ निकालाI जब उससे बातचीत हुई तो यह बात भी साफ हुई कि उसे संगीत का जरा भी ज्ञान नहीं.संगीत जैसे विषय में इतना ज्यादा अंक देख यह सवाल उठ रहे हैं कि कहीं गणेश कुमार फर्जी टॉपर तो नहीं?
गणेश के लापता होने के बारे में पूछा गया तो बताया कि उनके चाचा का देहांत हो गया था और वह उसी में गया थाI वहीं टॉप होने की वजह पूछी गई तो उनका कहा था, 'मेहनत के साथ लगन से पढ़ाई की और उसी मेहनत की वजह से टॉप कियाI' गणेश को संगीत की प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में 70 में 65 अंक मिले हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें संगीत का अच्छा ज्ञान होगा, लेकिन जब उनसे कुछ सवाल पूछे तो उनकी कलई खुल गईI उन्हें अंतरे और मुखड़े जैसा बैसिक ज्ञान भी नहीं थाI हलाकि जब उनसे बाकि विषयों के बारे में पूछा गया तो उसमे उनके जवाब सही थेI