घर को सजाने के लिए अपनाये कुछ उन तरीको को जिनसे घर मे लगे चार चाँद

By: Megha Sat, 10 June 2017 7:05:23

घर को सजाने के लिए अपनाये कुछ उन तरीको को जिनसे घर मे लगे चार चाँद

महंगाई भरे ज़माने मे घर को सजा पाना मुश्किल होता है I घर को सजाने के लिए इतने महंगे आइटम खरीदना सम्भव नहीं है I इसी वजह से जब कभी घर को सजाने की बात आती है तो हम आइटम की खरीदी पर सोचने लग जाते है और बाद मे निर्णय लेते है की हम हमारे बस की बात नहीं है I तो आज हम कुछ इन्ही बातो को जानेगे जिसे से कम पेसो मे घर को सुन्दर और आकर्षित बनाया जा सके .............

household,tips for decorate your house in low budget

1. पूरे कमरे में दरी और कालीन बिछाने की कभी जरुरत नहीं होती है लेकिन लोग अक्सर ऐसा करते है जबकि इसके बाद इसे मेन्टेन करना तो मुश्किल होता है इसलिए आप एक काम करें कमरे के केंद्र में ही कालीन या दरी का इस्तेमाल करें जिस से आपको मेंटेन करने में मुश्किल नहीं होगी ।

2. ध्यान रखें घर को सजाने के लिए भरी और डिज़ाइनर वाले पर्दों को लगवाने से बचे इसलिए कोशिश करें कि घर में हलके परदे लगवाएं जो घर में केवल धुप के अंदर आने से रोकने का काम बखूबी कर सकते हो ।

3. घर में दर्पणों की स्थिति जो है पूरे कमरे और घर के लुक को बदल सकती है इसके लिए शीशों को विंटेज फ्रेम में लगवाएं इस से वो डिज़ाइनर भी लगेगें और आपके कमरे के साथ पूरे घर को एक बड़ा लुक देंगे ।

household,tips for decorate your house in low budget

4. सही लुक देने के लिए खुला खुला लुक देने के लिए आप कमरे में पेंट करवाने के मामले में थोड़ी सावधानी बरते और आजकल कई तरह की पेंट कंपनिया आपको सही कलर के चुनाव के लिए मदद करती है और कई तरह की टूल्स देती है जिनके इस्तेमाल से आप सही कलर का चुनाव कर सकते है I

5. घर के लिए और अपने कमरे के लिए आप कुछ भी ऐसा कर सकते है तो आपके कमरे की खूबसूरती बढ़ा दे जैसे की कुछ पुरानी चीजों को रीसायकल कर उनसे कुछ बेहतर चीज़े बनाई जा सकती हैI

6. इस मामले में भी खास ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए आपको अधिक पेसे खर्च करने की जरुरत नहीं है बस आप लाइट्स को थोडा क्रिएटिव तरीके से लगवा सकते है और लैंप को सजाया जा सकता है ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com