क्वीन ऑफ़ हिल स्टेशन्स - ऊटी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Apr 2018 12:03:34
ऊटी भारत के प्रमुख दार्शनिक स्थलों मे से एक है । कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों की सीमा पर बसे इस शहर की सुन्दरता यहाँ की सुन्दर पहाडियों की वजह से और भी बढ़ जाती है । सर्दियों मे यहाँ मौसम और भी ठंडा हो जाता है । इसके अलावा यहाँ घूमने के लिए कभी भी जाया जा सकता है । क्यों की साल के 12 महीनो मे यहाँ मौसम सुहाना ही रहता है जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है । ऊटी वैसे अपने यहाँ के घने वनस्पती और चाय के बगीचे, नीलगिरी के पेड़ो के लिए मशहूर है । ऊटी मे हमेशा ही कुछ खास बात रही है तभी तो लोग घूमने लिए यहाँ आया करते है क्यों की यहाँ के दर्शनीय स्थल हर किसी के मन को मोह लेते है। आइये जाने ऊयत के दर्शनीय स्थलों के बारे मे......
वनस्पति उद्यान
22 हेक्टर की भूमि मे फेला उद्यान अपनी प्राचीन वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है I यह फोटोग्राफी के लिए भी उपयुक्त हैI
डोडाबेट्टा चोटी
इसकी लम्बाई 8650 फिट ऊँची है I और यह साउथ इंडिया की सबसे ऊँची छोटी है I यह ट्रैकिंग का आकर्षण केंद्र है I
अवलांचे झील
ऊटी से लगभग 28 किलोमीटर पर यह झील स्थित है I फिशिंग के लुत्फ़ उठाने के लिए यहाँ जाया जा सकता है I
स्टोन हाउस
1822 मे बना यह बंगला है जिसे ब्रिटिश जॉन सुलिवान का बंगला कहा जाता है क्यों की यह पहला बंगला था जो ऊटी मे बना था I
डियर पार्क
ऊटी मे बना यह पार्क भारत के प्रमुख चिड़ियाघरो मे से एक है I यहाँ हिरणों की प्रजाति के साथं और भी कई तरह के जानवरों को देखा जा सकता है I
ऊटी लेक
इस झील का एरिया 65 एकड़ का है जो की मानव निर्मित झील है I जिसमे लोग बूटिंग का मज़ा ले सकते है I