दुनिया के सबसे खूबसूरत मेट्रो रेलवे स्टेशन
By: Megha Fri, 30 June 2017 5:50:41
दुनिया
में बहुत से स्थान ,क्लब,थीम पार्क और मॉल्स , हवाई अड्डे देखे होंगे।
जिनकी खूबसूरती देखने से सी बनती है। लेकिन क्या आप जानते है। दुनिया में
सबसे खूबसूरत मेट्रो रेलवे स्टेशन भी है। जहां इनकी सुंदरता साफ़ सफाई
लोगो को अपनी और प्रभावित करती है। यहाँ पर पैसेंजर को किसी भी प्रकार की
परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यह पर हर प्रकार की सुविधा जैसे
खाने पीने की सुविधा , पैसेंजर्स के लिए बैठने की सुविधा इत्यादि प्राप्त
होती है। और खास टूर पर यहाँ पर सुलभ शौचालयों की सुविधा भी होती है। तो
यह है दुनिया के सबसे खूबसूरत मेट्रो रेलवे स्टेशन जिनकी खूबसूरती आप को
फोटो में भी नज़र आ जायेगी।
1. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई (Chhatrapati Shivaji Terminus, Mumbai)
2. चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ (Charbagh Railway station, Lucknow)
3. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai central Railway station)
4. हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway station)
5. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur central Railway station)
6. तिरुचिरापल्ली रेलवे स्टेशन (Tiruchirapalli Railway Station)