यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल

By: Sandeep Mon, 01 May 2017 11:58:32

यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल

वृंदावन स्तिथ निधि वन जिसके बारे में मान्यता है की यहाँ आज भी हर रात कृष्ण गोपियों संग रास रचाते है। वैसे तो शाम होते ही निधि वन बंद हो जाता है और सब लोग यहाँ से चले जाते है। लेकिन फिर भी यदि कोई छुपकर रासलीला देखने की कोशिश करता है तो पागल हो जाता है। यही कारण है की सुबह खुलने वाले निधिवन को संध्या आरती के पश्चात बंद कर दिया जाता है। उसके बाद वहां कोई नहीं रहता है यहाँ तक की निधिवन में दिन में रहने वाले पशु-पक्षी भी संध्या होते ही निधि वन को छोड़कर चले जाते है।

कान्हा की नगरी वृन्दावन मे स्थित रहस्यमयी निधिवन

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

यहाँ के पेड़ भी होते है अजीब

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

निधि वन के पेड़ भी बड़े अजीब है जहाँ हर पेड़ की शाखाएं ऊपर की और बढ़ती है वही निधि वन के पेड़ो की शाखाएं नीचे की और बढ़ती है। हालात यह है की रास्ता बनाने के लिए इन पेड़ों को डंडों के सहारे रोक गया है।

तुलसी के पेड़ बन जाते है गोपियाँ

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

निधि वन में तुलसी का हर पेड़ जोड़े में है। इसके पीछे यह मान्यता है कि जब राधा संग कृष्ण वन में रास रचाते हैं तब यही जोड़ेदार पेड़ गोपियां बन जाती हैं। जैसे ही सुबह होती है तो सब फिर तुलसी के पेड़ में बदल जाती हैं।

वन के आसपास बने मकानों में नहीं हैं खिड़कियां

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

वन के आसपास बने मकानों में खिड़कियां नहीं हैं। यहां के निवासी बताते हैं कि शाम सात बजे के बाद कोई इस वन की तरफ नहीं देखता। जिन लोगों ने देखने का प्रयास किया या तो अंधे हो गए या फिर उनके ऊपर दैवी आपदा आ गई। जिन मकानों में खिड़कियां हैं भी, उनके घर के लोग शाम सात बजे मंदिर की आरती का घंटा बजते ही बंद कर लेते हैं। कुछ लोग तो अपनी खिड़कियों को ईंटों से बंद भी करा दिया है।

राधाजी के लिए रंगमहल में सज़ती है सेज़

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

निधि वन के अंदर ही है ‘रंग महल’ जिसके बारे में मान्यता है की रोज़ रात यहाँ पर राधा और कन्हैया आते है। रंग महल में राधा और कन्हैया के लिए रखे गए चंदन की पलंग को शाम के पहले सजा दिया जाता है। राधाजी के श्रृंगार के सामान के साथ पलंग के बगल में एक लोटा पानी, और दातुन संग पान रख दिया जाता है। सुबह जब ‘रंग महल’ का पट खुलता है तो बिस्तर अस्त-व्यस्त, लोटे का पानी खाली, दातुन कुची हुई और पान खाया हुआ मिलता है। रंगमहल में भक्त केवल श्रृंगार का सामान ही चढ़ाते है और प्रसाद स्वरुप उन्हें भी श्रृंगार का सामान मिलता है।

वंशी चोर राधा रानी का मंदिर

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

जब राधा जी को लगने लगा कि कन्हैया हर समय वंशी ही बजाते रहते हैं, उनकी तरफ ध्यान नहीं देते, तो उन्होंने उनकी वंशी चुरा ली। इस मंदिर में कृष्ण जी की सबसे प्रिय गोपी ललिता जी की भी मूर्ति राधा जी के साथ है।

विशाखा कुंड

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

निधिवन में स्थित विशाखा कुंड के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी सखी विशाखा की प्यास बुझाने के लिए अपनी वंशी से इस कुंड की खुदाई कर दी, जिसमें से निकले पानी को पीकर सखी विशाखा ने अपनी प्यास बुझायी। तभी से इसका नाम विशाखा कुंड पड़ गया।

बांकेबिहारी का प्राकट्य स्थल

radha kkrishan,nidhivan,vrindavan,banke bihari,mystery of trees,trees of nidhivan,bansi chori radha rani

विशाखा कुंड के साथ ही ठा. बिहारी जी महाराज का प्राकट्य स्थल भी है। कहा जाता है कि संगीत सम्राट एवं धु्रपद के जनक स्वामी हरिदास जी महाराज ने अपने स्वरचित पदों का वीणा के माध्यम से मधुर गायन करते थेI बांकेबिहारी जी ने उनके भक्ति संगीत से प्रसन्न होकर उन्हें एक दिन स्वप्न दिया और बताया कि मैं तो तुम्हारी साधना स्थली में ही विशाखा कुंड के समीप जमीन में छिपा हुआ हूं। स्वप्न के आधार पर हरिदास जी ने बिहारी जी को वहा से निकलवाया और उनकी सेवा पूजा करने लगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com