250 साल पुराना है ये बरगद का पेड़

By: Megha Thu, 29 June 2017 5:24:16

250 साल पुराना है ये बरगद का पेड़

बड़े बड़े पेड़ पोधो को जरुर देखा होगा आपने लेकिन इस पेड़ को देखकर आप बाकि सभी पेड़ को देखना भूल जायेंगे। यह जंगल की तरह फेला हुआ है। जिसे देखकर हर कोई यही कहता है की यहाँ पर जंगल है यहाँ जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे ही एक अनोखे पेड़ के बारे में जो खुद में एक जंगल की तरह दिखने लगा है. ये पेड़ कोलकाता के पास आचार्य जगदीश चंद्र बोस बोटानिकल गार्डन में मौजूद है।

great banyan tree of kolkatta,huge banyan tree

ये बरगद का पेड़ दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ है जो 14400 वर्ग मीटर में फैला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इतने सालों बाद भी ये पड़े जीवित है, ये यकीन करना मुश्किल है। 1884 और 1886 में आए बड़े तूफानों की वजह से इसकी जड़ें खराब होने लगी थीं और इसी वजह से 1925 में इसकी मुख्य जड़(50 फीट) को काटना पड़ा था।

great banyan tree of kolkatta,huge banyan tree

इसे द ग्रेट बनयान ट्री के नाम से जाना जाता है और इसकी कैनोपी 3,511 एरियल प्रोप जड़ों से बनी हुई है, जिसके चलते ये एक नहीं बल्कि अलग-अलग कई पेड़ जैसा लगता है.

great banyan tree of kolkatta,huge banyan tree

इस पेड़ का नाम, विश्व गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे चौड़े पेड़ के रूप में शामिल है और इसे भारत के स्टैंप पर भी चित्रित किया गया. ये कई तूफान और समय अंतराल को झेल कर भी यूं ही आफ्नै वस्तिविक रूप में खड़ा है और देश की शान बढ़ा रहा है. ये पेड़ 250 साल से भी ज्यादा का है और इसको देख कर लगता है कि ये कोई पेड़ नहीं बल्कि पूरा जंगल ही है. इस बरगद की 2800 से ज्यादा जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com