उत्तराखंड के 5 अनछुए छेत्र

By: Pinki Fri, 27 Apr 2018 12:06:40

उत्तराखंड के 5 अनछुए छेत्र

उत्तराखंड भारत के उन हिस्सों मे से जहां हर कोई जाना चाहता है । उत्तराखंड उत्तर भारत मे स्थित एक बहुत सुन्दर और शांत प्रदेश है । इस जगह की बात उन चुनिन्दा जगहों मे से जहा हर कोई जाना चाहता है । क्यों की यह अपनी सुन्दरता से दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। उत्तराखंड को देवताओ की भूमि कहा जाता है। उत्तराखंड को अपने मनमोहक और खूबसूरती के द्रश्य के लिए 'धरती का स्वर्ग' कहा जाता है ।

उत्तराखंड मे कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जिनके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी जाती है और इन्ही क्षेत्रो को देखना किसी और स्वर्ग को देखने से कम नहीं है। उन्ही क्षेत्रो मे है अस्कोट, खाती, कलसी, कानातल, चोकोरी। ये जगह ऐसी है जहां एक बार घूमने के लिए जाया जा सकता है ।

आइये जाने इन क्षेत्रो के बारे मे ...........

अस्कोट

places to be visited in india,5 unexplored places of uttrakhand india,lesser known places of uttrakhand,uttarakhand,beautiful places of uttrakhand ,उत्तराखंड,अस्कोट,खाती,कलसी,कानातल,चोकोरी

688 साल तक अस्कोट पर राज्य करने वाले पाल वंश के थे I इन्होने यहाँ दो भवनों वाला राजमहल बनवाया था जो अपनी प्राचीन मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है I महल के परिसर मे पाल राजा द्वारा देवता नारिंग देवल की स्थापना करवाई थी जो आज भी अपनी विशिष्टता लिए हुए हैI मंदिर मे माँ पार्वती और शिव जी प्राचीन मूर्ति है जो काले पत्थर की बनी हुई है I

खाती

places to be visited in india,5 unexplored places of uttrakhand india,lesser known places of uttrakhand,uttarakhand,beautiful places of uttrakhand ,उत्तराखंड,अस्कोट,खाती,कलसी,कानातल,चोकोरी

खाती भी उत्तराखंड का ही एक क्षेत्र है I यह जदोली के धाकुरी होता हुआ निकलता है I यह जगह ट्रैकिंग के लिए अच्छी है I पर्यटकों ट्रैकिंग के लिए यहाँ जा सकता है I

कलसी

places to be visited in india,5 unexplored places of uttrakhand india,lesser known places of uttrakhand,uttarakhand,beautiful places of uttrakhand ,उत्तराखंड,अस्कोट,खाती,कलसी,कानातल,चोकोरी

कलसी पर्यटकों के हिसाब से भी एक अच्छी जगह है जो अपनी ऐतिहासिकता लिए हुए है I कलसी एक छोटा सा शहर है I पर्यटक यहाँ की सुन्दर वातावरण के साथ आनदं कर सकते है I

कानातल

places to be visited in india,5 unexplored places of uttrakhand india,lesser known places of uttrakhand,uttarakhand,beautiful places of uttrakhand ,उत्तराखंड,अस्कोट,खाती,कलसी,कानातल,चोकोरी

कानातल एक छोटा सा गांव है जो उत्तराखंड में स्थित है।यहाँ पर सर्दियों के मोसम मे भरी बर्फबारी देखने को मिलती है साथ ही यहां गर्मियों का मौसम बेहद ही अनुकूल रहता है।यहां आकर आप बर्फ की चादर से ढके पहाड़ो का नजारा देख सकते हैं।

चोकोरी

places to be visited in india,5 unexplored places of uttrakhand india,lesser known places of uttrakhand,uttarakhand,beautiful places of uttrakhand ,उत्तराखंड,अस्कोट,खाती,कलसी,कानातल,चोकोरी

चोकोरी पहाड़ में बसा एक छोटा सा स्थान है, जो पिथोरागढ़ जिले में स्थित है। इसके उत्तर में तिब्बत है और दक्षिण में तेराई है। इसी की पूर्वी सीमा से महाकाली नदी गुजरती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com