भारत के 10 खूबसूरत पर्यटक स्थान
By: Pranjal Tue, 25 Apr 2017 12:31:32
अक्सर हम अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ मनाने बाहर जाते है। जहा हमे आनंद की अनुभूति दिलाते है। साल भर की थकान कुछ महीनो में ही दूर हो जाती है। अपने परिवार के साथ हर पल को जीने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका होता है। भारत में कुछ ऐसे ही 10 खूबसूरत पर्यटक स्थान है जो हर किसी पर्यटक की पहली पसंद बने हुए है। अक्सर इन स्थानों पर ज्यादा मात्रा में देशी विदेशी पर्यटक हर साल गर्मियों की छुट्टिया मनाने के लिए आते है।
आगरा-ताज महल
आगरा में स्थित प्रेम की निशानी ताज महल हमेशा से सभी को अपनी ओर आकर्षित करती रही है। शाह जहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया गया ताज महल सबसे ज्यादा पर्यटकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहता है।
जयपुर और उदयपुर
गुलाबी शहर पर्यटकों को अपनी ओर खूब खींचता है। राजस्थान के जयपुर और उदयपुर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों शहरों में किले हैं, खाने की अच्छी वेरायटी हैं। और निहारने के लिए ढेर सारी खूबसूरती है।
गोवा
गोवा हमेशा से देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता रहा है। गोवा अपने बीचों के लिए मशहूर रहा है। यहां 90 फीसदी पर्यटक बीच पर मस्ती के लिए आते हैं।
कश्मीर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। हिमालय की गोद में कश्मीर जितना खूबसूरत है, उतना ही प्यारा भी। कश्मीर तीन हिस्सों में बंटा है, घाटी, जम्मू रेंज और इंडस वैली यानि लद्दाख क्षेत्र इत्यादि।
कन्याकुमारी
देश का दक्षिणी छोर पर्यटकों को खूब भाता है। अनोखे सूर्योदय और सूर्यग्रहण के लिए मशूहर कन्याकुमारी 3 सागरों के मिलन स्थल पर है।
पुरानी दिल्ली
भारत देश की राजधानी दिल्ली पर्यटकों को खूब आकर्षित करता रहा है। पुरानी इमारतें, तंग बाजार, सरकारी भवन और सभी देशों के दूतावास। ऐतिहासिक महत्व के साथ ही आधुनिकता का मेल , कुतुब मीमार, पुराना किला, लाल किला, हुमाऊं का मकबरा इत्यादि खास है।
अजंता-एलोरा
ईसा पूर्व बनी अजंता और एलोरा की गुफाएं भारतीय स्थापत्य कला का दुनिया में लोहा मनवाती हैं। ये जगह बौद्ध धर्म से भी संबंध रखती है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिल में स्थित अजंता और एलोरा की गुफाएं यूनेस्को द्वारा संरक्षित है।
मैसूर
हैदर अली और टीपू सुल्तान की वीरता के गवाह मैसूर का सिक्का यूरोप तक में चला। यहां दशहरे पर धेर सारे पर्यटक आते हैं।
लेह लद्दाख
लेह की राजधानी लद्दाख शहर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है। जो ऐतिहासिल सिल्क रूट से जुड़ा है। घाटियों की खूबसूरती से लेकर बौद्ध धर्म के ऐतिहासिक स्थलों तक को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैं।
केरल
केरल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशूहर है, तो शानदार तटीय क्षेत्र के लिए भी। केरल को दुनिया के 10 स्वर्णिम स्थानों में गिना जाता है। यहां बीचों पर मस्ती की जा सकती है, तो फोटोग्राफी के लिए भी इससे बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती।