देखिये किस तरह स्कैटर ड्रेस बना रहा है फैशन ट्रेंड

By: Megha Fri, 09 June 2017 4:29:52

देखिये किस तरह स्कैटर ड्रेस बना रहा है फैशन ट्रेंड

स्कैटर यानि वन पीसेस की वैराइटी जो की अलग अलग फैशन के अनुसार चलती रहती है। बाज़ार मे कई तरह फैशन ट्रेंड मे जिसमे स्कैटर, शर्ट ड्रेस, शिफ्ट ड्रेस, ए- लाइन ड्रेस, बॉडी कन ड्रेस। ये ट्रेंड आजकल बहुत चलन मे है। गर्ल्स इन्हे खरीदना पसंद करती है क्यों की यह उन्हें बहुत हद तक अच्छी लग रही है। इस ड्रेस से हमे न तो गर्मी का अहसास होता है और न ही फैशन से अलग होते है। आइये जाने इन ही फैशन से जुडी बातो को.......

स्कैटर

fashion trends,skater dress in new fashion trend,short dress,a-line dress


यह शार्ट ड्रेस है जो कमर से फिट और नीचे की तरफ से स्कर्ट जैसी है। यह स्कर्ट की तरह फ्लेअर्ड और प्लीटेड होती है जो गर्ल्स की पसंदीदा ड्रेसों मे से है।

शर्ट ड्रेस

fashion trends,skater dress in new fashion trend,short dress,a-line dress

शर्ट ड्रेस बिलकुल ही शर्ट जैसी होती है। यह बटन्स और कॉलर के साथ शर्ट स्टाइल मे होती है। इसमें कमर पर बिना सीम के कट होता है। इसकी कमर बेल्ट लगाकर रखी जाती है।

शिफ्ट ड्रेस

fashion trends,skater dress in new fashion trend,short dress,a-line dress

शिफ्ट ड्रेस को शोल्डर हैंगिंग भी कहते है। यह हर किसी की बॉडी को सूट हो सकती है। शिफ्ट ड्रेस मे स्ट्रेट लाइन होती है।

ए - लाइन ड्रेस

fashion trends,skater dress in new fashion trend,short dress,a-line dress

ए लाइन ड्रेस कमर और बट्स से फिट होती है। और निचे की तरफ से जाती हुई वॉल्यूम ले लेती है जिस वजह से यह ए लाइन जैसी दिखती है।

बॉडी कन ड्रेस

fashion trends,skater dress in new fashion trend,short dress,a-line dress

यह बिलकुल बॉडी से टाइट ड्रेस होती है। ये लॉन्ग से लेकर शार्ट तक हर लेंथ मे मिल सकती है। ये बॉडी से पूरी तरह चिपकी होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com