हैप्पी एनिवर्सरी : इस बॉलीवुड जोड़ी ने फैशन इंडस्ट्री को दिए कई नए हॉट लुक्स
By: Kratika Maheshwari Sat, 08 July 2017 12:55:30
बॉलीवुड के फेमस कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को जुलाई 2017 को 2 साल हो गए है। आज के दिन ही शाहिद ने मीरा को अपनी जीवनसाथी चुना था। शाहिद से शादी कर मीरा रातो रात स्टार बन गई थी। ये तो सब जानते है कि मीरा शाहिद से 13 साल छोटी है। शाहिद ने एक नॉन पॉपुलर लड़की से शादी की।
पहले तो शाहिद अपनी पत्नी के साथ मीडिया के सामने कम ही नजरआते थे लेकिन आजकल वह हर जगह अपनी पत्नी मीरा के साथ दिखाई देते है। मीरा और शाहिद की एक बेटी भी है मीशा।दोनों साथ में बहुत ही सुन्दर है। दोनों की जोड़ी बहुत कम्प्लीमेंटिंग है।
शाहिद और मीरा का ड्रैसिंग स्टाइल भी काफी स्टाइलिश है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न मीरा हर आउटफिट को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी करती है। आज शाहिद और मीरा की शादी की सालगिराह पर उनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है,जिसमें दोनों ही बहुत स्टाइलिश लग रहे है।
इस लुक में दोनों बहुत ही कोम्प्लेमेंतिंग लग रहे है
इन पिक्स में दोनों की केमिस्ट्री साफ नज़र आरही है .