हैप्पी एनिवर्सरी : इस बॉलीवुड जोड़ी ने फैशन इंडस्ट्री को दिए कई नए हॉट लुक्स

By: Kratika Maheshwari Sat, 08 July 2017 12:55:30

हैप्पी एनिवर्सरी : इस बॉलीवुड जोड़ी ने फैशन इंडस्ट्री को दिए कई नए हॉट लुक्स

बॉलीवुड के फेमस कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को जुलाई 2017 को 2 साल हो गए है। आज के दिन ही शाहिद ने मीरा को अपनी जीवनसाथी चुना था। शाहिद से शादी कर मीरा रातो रात स्टार बन गई थी। ये तो सब जानते है कि मीरा शाहिद से 13 साल छोटी है। शाहिद ने एक नॉन पॉपुलर लड़की से शादी की।

meera rajput,meera rajput,shahid and meera set new goals for fashion industry,shahid and meera style icons,dressing style of shahid kapoor,shaid kapoor,daughter of shahid and meera

पहले तो शाहिद अपनी पत्नी के साथ मीडिया के सामने कम ही नजरआते थे लेकिन आजकल वह हर जगह अपनी पत्नी मीरा के साथ दिखाई देते है। मीरा और शाहिद की एक बेटी भी है मीशा।दोनों साथ में बहुत ही सुन्दर है। दोनों की जोड़ी बहुत कम्प्लीमेंटिंग है।

meera rajput,meera rajput,shahid and meera set new goals for fashion industry,shahid and meera style icons,dressing style of shahid kapoor,shaid kapoor,daughter of shahid and meera

शाहिद और मीरा का ड्रैसिंग स्टाइल भी काफी स्टाइलिश है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न मीरा हर आउटफिट को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी करती है। आज शाहिद और मीरा की शादी की सालगिराह पर उनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है,जिसमें दोनों ही बहुत स्टाइलिश लग रहे है।

meera rajput,meera rajput,shahid and meera set new goals for fashion industry,shahid and meera style icons,dressing style of shahid kapoor,shaid kapoor,daughter of shahid and meera

इस लुक में दोनों बहुत ही कोम्प्लेमेंतिंग लग रहे है

meera rajput,meera rajput,shahid and meera set new goals for fashion industry,shahid and meera style icons,dressing style of shahid kapoor,shaid kapoor,daughter of shahid and meera

इन पिक्स में दोनों की केमिस्ट्री साफ नज़र आरही है .

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com