ईशा गुप्ता का ये बोल्ड अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने
By: Kratika Maheshwari Thu, 22 June 2017 4:28:42
ईशा को उनकी रुस्तम, जन्नत 2 और राज 3 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 31 की ईशा नई दिल्ली से हैं और अभी उनकी चर्चा उनकी लगातार आ रहीं तस्वीरो की वजह से हो रही है. डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स वाली इंस्टा गर्ल ईशा की आने वाली फिल्म का नाम बादशाहो है. मेगा स्टारर इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज़ के अलावा विद्युत जामवाल भी हैं.वैसे यहां से आगे की तीन और ताज़ा तस्वीरें इशा ने इंस्टा पर पोस्ट की हैं जो बेहद हॉट हैं. आप भी देखें-