अनिल कपूर की बेटियों ने शुरू किया अपना ब्रांड
By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 May 2017 10:38:16
बॉलीवुड के मशहूर अनिल कपूर से कौन वाकिफ नहीं है। वे दिन प्रतिदिन अपनी निखरती सुंदरता व कलाकारी के लिए आज भी जाने जाते है। अनिल कपूर ने अपनी मेहनत से इतना नाम कमाया है और आज उनकी दोनों बेटियां सोनम और रिहा भी नक़्शे कदम पर चल रही है। सोनम एक जानी मानी अदाकारा है और रिहा निर्देशक है। पर पिछले 2 साल से दोनों बहने अपने कपड़ो में नए नए डिज़ाइयन्स पर काम कर रही है। और इनकी मेहनत का परिणाम आज सबके सामने है है। इन्होने अपना एक ब्रांड बनाया है जिसका नाम 'Rheason' रखा है और इससे Shopper Stop के साथ लॉन्च किआ है। यह ब्रांड बस लड़कियो के कपड़ो में ही काम करता है।