जब बॉलीवुड सुंदरियां छाई लहंगो में
By: Megha Tue, 30 May 2017 12:34:26
फैशन आज हर किसी की पहली पसंद है। हर कोई नए फैशन के अनुसार ही चलना चाहता है। फैशन मे छाए युवा वर्ग हो बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस कोई भी फैशन को पीछे नहीं छोड़ना चाहते है। फैशन से जुडा रहना हर किसी को अच्छा लगता है। नए फैशन के अनुसार ही लोग कपडे खरीदते है। फैशन मे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी आगे है इन पर चाहे कोई भी ड्रेस हो उन्हें देखते है लोग उसे खरीदने लग जाते है ऐसे मे अभी जो चलन मे है वह है लहंगा के डिजाईन है देखते ही खरीदने का मन करता है। फैशन को लेकर युवा पीढ़ी बहुत ही संजीदा है। समय के बदलने के साथ ही फैशन भी बदल रहा है। और इसको अपनाने की होड़ सबसे आगे है।
सोनम कपूर
प्रियंका चोपड़ा
दीपिका पादुकोण