तोंद छुपाने के लिए अपनाये ये 4 फैशन टिप्स
By: Kratika Wed, 24 May 2017 1:27:00
अगर कोई आपको पेटू कहकर बलाए तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर सी बात है अच्छा
नहीं लगेगा। लेकिन ऑफिस का काम करते-करते पुरूषों की तोंद कब निकल जाती है
मालूम ही नहीं चलता। निकली हुई तोंद किसी को पसंद नहीं आती। खासकर जिन
पुरूषों की उम्र 40 साल से कम होती है, उनके लिए तो निकला हुआ पेट एक
अभिशाप जैसा होता है। इसके लिए पुरूष उनके काम, लाइफस्टाइल और स्ट्रेस को
जिम्मेदार ठहरा सकते हैं, लेकिन लुक और स्मार्टनेस तो उनकी ही खराब हो रही
है। तो ऐसे में जरूरी है कि कुछ फैशन टिप्स अपनाते हुए स्मार्ट और गुड
लुकिंग दिखें।
टाइट कपड़े न पहनें-
टाइट कपड़े उनके ऊपर ही अच्छे लगते हैं, जिनका शरीर चुस्त-दुरूस्त हों। ये ना हो कि आपने टाइट कपड़ा पहन लिया और पेट अलग निकल गया। ऐसे में आप बहुत ही बुरे दिखेंगे। डबल एकसल साइज की नॉर्मल टीशर्ट पहनें। आप भी कंफर्टेबल रहेंगे और डीसेंट दिखेंगे।
डार्क कलर ही पहनें-
डार्क कलर में मोटापा थोड़ा छुप जाता है। डार्क कलर में लोग पतले और स्मार्ट नजर आते हैं। डार्क कलर में ब्लैक, डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन मैरून आदि का इस्तेमाल करें। इन रंगो में आप पतले नजर आएंगे और आपकी तोंद भी छुपी रहेगी।
कॉलर टीशर्ट न पहनें-
कॉलर सहित टीशर्ट उनके ऊपर ही अच्छी लगती है जो पतले और फिट होते हैं। क्योंकि कॉलर वाली टीशर्ट गर्दन तक बंद होती है, ऐसे में पेट का भाग उभर कर आता है और निकली हुई तोंद साफ नजर आती है। इसलिए कॉलर वाले टीशर्ट बिल्कुल न पहनें।
पहने लो वेस्ट जींस-
तोंद को छुपाने के मामले में लो वेस्ट जींस काफी काम आती है। इससे आपका पेट दबता भी नहीं है और ये पूरे शरीर को स्लीमिंग इफैक्ट देता है। लो वेस्ट जींस के ऊपर ढीली टीशर्ट पहनकर भी आप स्लिम और फिट दिखेंगे