प्रेगनेंसी के बाद दिखा लिज़ा का हॉट अवतार
By: Kratika Wed, 05 July 2017 3:21:15
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस लिज़ा हेडन ने मई के महीने में ही एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने जैक लालवानी रखा। जैक के पैदा होने के बाद ही लिज़ा ने कुछ दिनों बाद अपने बेटे और पति के साथ पिक्चर अपलोड की थी जो वाकई खूबसूरत थी। इसके बाद वो अपने बेटे के साथ कुछ खास टाइम एन्जॉय कर रही हैं और साथ ही उसकी नयी नयी तस्वीरें भी सोशल अकाउंट पर शेयर कर रही हैं।हाल ही में उन्होंने कुछ और क्यूट सी तस्वीरें अपलोड की है जो वायरल हो रही हैं।
हाल ही में लीज़ा पहुंची Paris Couture Week में, जहां हमने देखा उनका बिल्कुल फिट और हमेशा की तरह हॉट अवतार जिसमें प्रेग्नेंसी वेट का कोई नामो-निशान तक नहीं था। फ़िलहाल देखिये उनकी ये तस्वीरें।