तेमूर की मम्मी का नया फोटोशूट
By: Sandeep Gupta Wed, 17 May 2017 2:22:56
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान से काफी चर्चा में रही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अभी भी लगातार खबरों में है। करीना ने प्रेग्नेंसी में भी काम किया और मां बनने के फौरन बाद से ही काम कर रही हैं। हल ही में करीना ने नया फोटोशूट कराया है, जो कि काफी चर्चा में बना हुआ है।
करीना ने ये फोटोशूट एशिआना मैगज़ीन के लिए किया है। इस शूट में करीना ब्राइडल लुक में बेहद खूबसबरत लग रही हैं। वो एशिअना मैगज़ीन के इस महीने की कवर गर्ल बनी हैं। फोटो शूट की तस्वीरें करीना के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर की गई हैं।