इतेफाक से सोशल मीडिया पर शाहरुख़ ने किया इतेफाक का पोस्टर रिलीज़
By: Megha Fri, 30 June 2017 4:53:29
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म इट हैप्पंड वन नाइट का पहला पोस्टर जारी किया है. यह फिल्म इत्तेफाक की रीमेक है. पोस्टर में सिद्धार्थ हाथों मे हथकड़ी लगाए हुए और अंगूठी पहने हुए नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म इत्तेफाक का रीमेक है.
जिसे किंग खान की रेड चिलिज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन मिलकर बना रहे हैं. इसमें लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा है. यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. टाइटल आपको इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म के टाइटल की याद दिलाएगा जो 1930 में रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी एकदम अलग है. यह असल में थ्रिलिंग और रहस्यमयी कहानी है जो एक रात को घटित हुई घटना के इर्द-गिर्द घूमती है.