जब Zomato ने कहा, 'दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए', लोगों की ये रही प्रतिक्रिया

By: Pinki Tue, 09 July 2019 11:47:40

जब Zomato ने कहा, 'दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए', लोगों की ये रही प्रतिक्रिया

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) के एक मजेदार ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग हंस-हंसकर बेहाल हो गए और उन्‍होंने बढ़ चढ़कर इसपर कमेंट भी कर रहे है। दरहसल, बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप्‍प Zomato ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों से कहा कि 'दोस्तो, कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'। इस ट्वीट को करीब 19 हज़ार लोगों ने लाइक किया। ऐसी सलाह वो भी फूड डिलीवरी ऐप्‍प से सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तो और यही नहीं इस ट्वीट पर न सिर्फ लोगों की बल्‍कि दूसरे ब्रांड और कंपनियों की प्रतिक्रिया आ रही है...

zomato,zomato viral tweet,amazon prime video,mobilkwik,hajmola,tvf play,ghar ka khana tweet ,फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो

YouTube India के ऑ‍फशियल एकाउंट ने ट्वीट किया, कभी-कभी रात के तीन बजे, फोन साइड पर रखकर जाना चाहिए.

zomato,zomato viral tweet,amazon prime video,mobilkwik,hajmola,tvf play,ghar ka khana tweet ,फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो

वहीं, दूसरी आरे Amazon Prime ने लोगों से चेंज के लिए टीवी पर केबल देखने की सलाह दी.

zomato,zomato viral tweet,amazon prime video,mobilkwik,hajmola,tvf play,ghar ka khana tweet ,फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो

MobiKwik ने लोगों से कहा कि ऐप्‍प के बजाए उन्‍हें कभी-कभी लाइन में खड़े होकर अपने बिलों का पेमेंट करना चाहिए.

zomato,zomato viral tweet,amazon prime video,mobilkwik,hajmola,tvf play,ghar ka khana tweet ,फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो

वहीं, ट्रैवल और होटल बुकिंग वेबसाइट Ixigo ने लोगों से घर पर रहने के लिए कहा.

zomato,zomato viral tweet,amazon prime video,mobilkwik,hajmola,tvf play,ghar ka khana tweet ,फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो

लेकिन Zomato ने आख‍िर में सारे ट्वीट्स का स्‍नैपशॉट लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com