रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र में स्थित तिलौली गांव एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे ग्रामीणों में गुस्सा हैं और इसके चलते उन्होनें झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। दरअसल, रविवार की देर शाम मंदिर में पूजा करने जा रहे सुशील गौतम (28) पुत्र भूपत गौतम को पांच-छह हथियारों से लैस हमलावरों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध पर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि ग्रामीणों व परिजनों ने बताया घटना के समय पुलिस का वाहन मौके से गुजरा, जिसे उन लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस का वाहन नहीं रुका।
गुस्साए ग्रामीण ने झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम देर तक लगा रहा। गांव निवासी सुशील गौतम मुंबई में नौकरी करता था। लॉकडाउन में गांव लौटा था। बड़े भाई संजय गौतम ने बताया कि उनका एक घर मऊ कस्बे के शिवपुर में भी है। उन्होंने बताया कि सुशील खेत देखने गया था। खेत के पास ही मंदिर में वह रोज की तरह पूजा करने जा रहा था। तभी रंजिश के चलते हमलावरों ने पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची।
राजमार्ग पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज हत्योरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। देर रात जाम लगने के चलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर ग्रामीणों व परिजनों को समझाने में जुटे रहे। एसडीएम के आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया।