उत्तर प्रदेश : बेरहमी से पीटकर की गई युवक की हत्या, घटना के समय मौके से गुजरा था पुलिस का वाहन, ग्रामीणों में गुस्सा

By: Ankur Mon, 10 Aug 2020 2:52:26

उत्तर प्रदेश : बेरहमी से पीटकर की गई युवक की हत्या, घटना के समय मौके से गुजरा था पुलिस का वाहन, ग्रामीणों में गुस्सा

रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मऊ थाना क्षेत्र में स्थित तिलौली गांव एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे ग्रामीणों में गुस्सा हैं और इसके चलते उन्होनें झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। दरअसल, रविवार की देर शाम मंदिर में पूजा करने जा रहे सुशील गौतम (28) पुत्र भूपत गौतम को पांच-छह हथियारों से लैस हमलावरों ने घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध पर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि ग्रामीणों व परिजनों ने बताया घटना के समय पुलिस का वाहन मौके से गुजरा, जिसे उन लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस का वाहन नहीं रुका।

news,latest news,death in anger,uttar pradesh news,up crime,crime news,chitrakoot ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, हत्या का मामला, उत्तर प्रदेश की खबर, क्राइम न्यूज़, चित्रकूट

गुस्साए ग्रामीण ने झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम देर तक लगा रहा। गांव निवासी सुशील गौतम मुंबई में नौकरी करता था। लॉकडाउन में गांव लौटा था। बड़े भाई संजय गौतम ने बताया कि उनका एक घर मऊ कस्बे के शिवपुर में भी है। उन्होंने बताया कि सुशील खेत देखने गया था। खेत के पास ही मंदिर में वह रोज की तरह पूजा करने जा रहा था। तभी रंजिश के चलते हमलावरों ने पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची।

राजमार्ग पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज हत्योरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। देर रात जाम लगने के चलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर ग्रामीणों व परिजनों को समझाने में जुटे रहे। एसडीएम के आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया।

ये भी पढ़े :

# जब मीडिया ने पूछा, 'आपके परिवार पर है सुशांत की हत्या के आरोप', जवाब में रिया ने दिया ये रिएक्शन

# रिया, भाई शोविक और पिता को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब जारी, अफसरों ने पूछा- बेटी को कब और कितने पैसे दिए?

# पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने को कहा

# मौत से पहले सुशांत और रिया के बीच हुआ था बड़ा झगड़ा, मारपीट भी हुई थी, मुंबई पुलिस ने SC में दी स्टेटस रिपोर्ट

# फर्जी कोविड रिपोर्ट का मामला, दिल्ली से आए चार युवकों को कुल्लू में किया गया गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com