बैतूल में ट्रेन से कटा युवक, इंजन में फंसा सिर, 1300 किमी दूर बेंगलुरु में मिला

By: Pinki Fri, 16 Oct 2020 7:47:07

बैतूल में ट्रेन से कटा युवक, इंजन में फंसा सिर, 1300 किमी दूर बेंगलुरु में मिला

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अजीब मामला सामने आया जहां युवक ट्रेन से तो बैतूल में कटा लेकिन उसका सिर 1300 किमी दूर जाकर बेंगलुरु में मिला। जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल ने बताया कि माचना पुल के पास एक युवक 3 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गया था जिसमें युवक का शरीर क्षत-विक्षत होकर होकर दूर-दूर तक फैल गया था। लेकिन उस समय युवक का सिर नहीं मिला था जिसकी वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। हालांकि बाद में परिजनों ने युवक के कपड़ों और उसकी छाती पर बने एक निशान से उसकी शिनाख्त रवि पिता रमेश मरकाम के रूप में कर ली थी लेकिन उसका सिर न मिलने से सभी परेशान थे।

हालाकि, बाद में बेंगलुरू में ट्रेन की सफाई के दौरान युवक का सिर इंजन के पिछले हिस्से में फंसा पाया गया जिसके बाद जीआरपी के एसआरपी कार्यालय ने ट्रेन से इस रूट पर कहां-कहां दुर्घटना हुई, इसका ब्यौरा इकट्ठा किया जिसमें बैतूल में दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद 12 अक्टूबर को जीआरपी बैंगलोर की टीम युवक के सिर का फ़ोटो लेकर यहां पहुंची जिसे परिजनों को दिखाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सिर रवि का है। इधर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्होंने सिर लेने से इनकार कर दिया। अब जीआरपी द्वारा ही युवक का सिर बेंगलुरु में दफन किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : बस में चढ़ते यात्री पर बदमाशों ने खुलेआम किया चाकू से हमला, जेब में डालने पर किया था विरोध

# करौली : एसीबी की टीम ने की कारवाई, रंगे हाथों 2000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया पंचायत समिति का कर्मी

# जोधपुर : रस्सी से फंदा लगाकर झूल गया शख्स, एक दिन पहले ही पत्नी को पीहर छोड़ कर लौटा था

# महाराष्ट्र / जलगांव में कुल्हाड़ी से काटकर चार नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या, खेत में मिले शव

# राजस्थान : बढ़ती अपराध की घटनाओं के आक्रोश में फूंका गया मुख्यमंत्री का पुतला

# बाड़मेर : गौवंश से टक्कर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार पहिए, तीन बैल की मौके पर मौत, एक गाय गम्भीर घायल

# जयपुर में भी अपनाई जाएगी इंदौर की सफाई निति, सूखा-गीला कचरा अलग हो तभी होगा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण

# कोटा : सांप निकलने का सिलसिला जारी, पुलिस अधिकारी की कार के इंजन में मिला 6 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com