देख के दंग रह जायेंगे आप नवाज़ का ये लुक
By: Abhishek Thu, 04 May 2017 12:58:43
आपको बता दें 80 के दशक की सबसे बड़ी हीरोइन श्रीदेवी ने फिल्म ‘इंग्लिश
विंग्लिश’ से बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी थी। जिसके बाद उनके फैंस में यह उम्मीद जाग गई थी कि उनको अब अपनी
पसंदीदा हीरोइन से और भी बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी। जल्द ही
श्रीदेवी अपनी इस दूसरी पारी की दूसरी फिल्म ‘मॉम’ को लेकर आने वाली हैं। जो कि एक थ्रिलर फिल्म होगी।
दरअसल,
श्रीदेवी की इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का
फर्स्ट लुक हुआ जारी, तस्वीर देखकर आप भी एक बार सोचेंगे कि नवाजुद्दीन
आखिर हैं किस रोल में। लेकिन ये बात तो तय है की फिल्म में नवाजुद्दीन
की एक खास भूमिका में
हैं।
नवाज का ये लुक देखकर एक बार तो आप भी डर
जाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं नवाजुद्दीन हर किरदार को बखूबी निभाते
हैं,अलग-अलग अंदाज में दिखने वाले नवाजुद्दीन इस बार भी अलग अंदाज में नजर आ
रहे हैं।
इस पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दिकी आधे
गंजे हैं और उनके दांत बाहर निकले हुए हैं। साथ ही उन्होंने शर्ट और एक
कोटी पहनी है और उनके हाथ में एक सूटकेस है।
अपने इस लुक के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा की इस लुक को फाइनल करने में 15 दिन का समय लगा। हमारा किरदार किस तरह चलेगा और कैसे बात करेगा, इसके लिए हमने कई लुक
ट्राई किए। इसके लिए हमने नकली बॉडी पार्ट्स का भी इस्तेमाल किया जिसे
लगाने और हटाने में 3 घंटे का समय लगता था। साथ ही मुंबई और दिल्ली की
गर्मी में शूटिंग करना भी काफी मुश्किल रहा।