दिल्ली : केंद्र की मंजूरी के बाद भी नहीं खुलेंगे योग सेंटर और जिम

By: Ankur Wed, 05 Aug 2020 1:36:13

दिल्ली : केंद्र की मंजूरी के बाद भी नहीं खुलेंगे योग सेंटर और जिम

कोरोना के कहर के चलते किए गए लॉकडाउन में सरकार द्वारा धीरे-धीरे ढील दी जा रही हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा बीती 31 जुलाई को अनलॉक-तीन की गाइडलाइन जारी की गई थी। गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जिम और योग सेंटर 5 अगस्त से नियमों के मुताबिक़ खोले जा सकते थे। लेकिन दिल्ली में केंद्र की मंजूरी के बाद भी अभी योग सेंटर और जिम नहीं खुलेंगे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है। उधर, प्रदेश सरकार का काई अधिकारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है।

गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर जिम व योगा सेंटर खोलने की छूट दी गई है। केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस दिशा में काम करते हुए दिल्ली सरकार ने एक अगस्त से ही नाइट कर्फ्यू से छूट को लेकर आदेश जारी कर दिया था। लेकिन पांच अगस्त से खुल सकने वाले जिम और योग सेंटर के नोटिफिकेशन पर चुप्पी साध रखी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, केंद्र की मंजूरी के बावजूद अनलॉक में छूट देने के लिए राज्य सरकार को आदेश जारी करना होता है। दिल्ली में जिम और योग सेंटर तभी खुल सकता है, जब केंद्र सरकार इसका आदेश करेगी। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस बारे में देर रात तक कोई आदेश जारी नही किया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वहीं, उपराज्यपाल भी इस मसले पर राजी नहीं हैं। ऐसी हालत में दिल्ली के जिम संचालकों में अभी और इंतजार करना होगा, जो मानकर चल रहे थे कि अनलॉक तीन में जिम और योग सेंटर खुलने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# रामलला के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, रखी राम मंदिर की आधारशिला

# राममंदिर भूमिपूजन से पहले लगाया प्रधानमंत्री मोदी ने पारिजात का पौधा, जानें इसका धार्मिक महत्व

# मध्य प्रदेश : कोरोना को मात देकर सीएम शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से आए बाहर

# पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, देखे तस्वीरें

# रामलला को मोदी का साष्टांग प्रणाम, देखें-अयोध्या में भूमिपूजन की तस्वीरें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com