हांगकांग में मिला दूसरे विश्व युद्ध का क्षतिग्रस्त बम, वज़न था 450 किलो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Feb 2018 08:47:02

हांगकांग में मिला दूसरे विश्व युद्ध का क्षतिग्रस्त बम, वज़न था 450 किलो

हांगकांग में दूसरे विश्व युद्ध के समय का एक क्षतिग्रस्त बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। एक लंबे ऑपरेशन के बाद हांगकांग पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

450 किलो का यह भारी भरकम बम वान चाई जिले के एक व्यस्त कमर्शियल इलाके की एक निर्माणाधीन जगह पर बुधवार को मिला था।

second world war,bomb,hongkong ,हांगकांग,विश्व युद्ध,बम

इसके बाद पास के इलाके से चार हजार से ज्यादा लोगों को हटाया गया और सड़कों की घेराबंदी कर ली गई। बम निरोधक विशेषज्ञों ने सारी रात काम करके इस बम को बेअसर किया।

छेद करके निष्क्रिय किया गया बम

एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब हांगकांग में विश्व युद्ध के समय का बम मिला है। इसी इलाक़े में ऐसा ही एक बम शनिवार को निष्क्रिय किया गया था।

अमेरिका में बना यह 'एन-एम65' बम दूसरे विश्व युद्ध के समय जापान अधिकृत हांगकांग पर गिराया गया था। जिस जगह यह बम मिला वहां कभी ब्रिटिश कॉलोनी हुआ करती थी, जिस पर 1941 से 1945 तक जापानी सेनाओं ने क़ब्ज़ा कर रखा था।

second world war,bomb,hongkong ,हांगकांग,विश्व युद्ध,बम

बम निरोधक दस्ते के अधिकारी एलिक मैकव्हर्टर ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि बम को फ्यूज करने वाला सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसकी स्थिति ऐसी थी कि बम डिफ्यूज करने वाले यंत्र को वहां तक पहुंचाना मुश्किल था।

लिहाजा गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे, बम निरोधक दस्ते ने बम के खोल में एक बड़ा छेद किया, ताकि उसके भीतर के विस्फोटक को नष्ट किया जा सके। भीतर के विस्फोटक को नष्ट करने के बाद बम को क्रेन के जरिये वहां से उठाया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com