भारतीय क्रिकेटर्स के नाम है ये अद्भुद रिकार्ड्स जो शायद आप नहीं जानते होंगे
By: Ankur Fri, 29 June 2018 3:57:15
क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां आये दिन नए रिकार्ड्स बनते हैं और बिगड़ते हैं। और वर्तमान समय में भारतीय टीम की स्थिति ऐसी है जो बहुत ऊँचाइयों पर हैं और नए आयाम हासिल कर रही हैं। इसका पूरा श्रेय जाता हैं इन क्रिकेट खिलाडियों को जिन्होनें अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया हैं। भारत के इन खिलाडियों के नाम ऐसे कई रिकार्ड्स हैं जो दूसरे देश के खिलाडी नहीं बना सकें। आज हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स के उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको गर्व करवाएँगे।
* करुण नायर
19 दिसंबर 2016 को करुण नायर का नाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरी इंनिंग में ट्रिपल सेंचुरी लगाई। वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेन हंटन ने अपनी नौवीं टेस्ट इंनिंग में तीन शतक जड़े थे।
* केएल राहुल
11 जून 2016 को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने जिम्बावे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। केएल राहुल वन डे और टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
* महेन्द्र सिंह धोनी
मैच को खत्म करने का सबसे निराला अंदाज कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी का है। वो हमेशा छक्का मार कर मैच को खत्म करते हैं। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने कम से कम 9 बार छक्का जड़ कर मैच खत्म किया है।
* सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा इनिंग्स खेली हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 329 इनिंग खेली हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियन पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग ने 287 इनिंग खेली हैं।
* इरफान पठान
इरफान पठान इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में ही तीन विकेट झटके। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए मैच में चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर सलान बट, यूनुस खान, और मोम्मद यूसुफ का विकेट चटकाया।
* अजिंक्या रहाणे
रहाणे एक बेहतरीन फिल्डर हैं। 14 अगस्त 2015 में रहाणे के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। रहाणे ऐसे पहले नॉन कीपर क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 8 कैच लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला कैच लिया था।