वर्क फ्रॉम होम के कारण बढ़े हुए तनाव का सामना कर रही भारत की 41 फीसदी वर्कफ़ोर्स : रिपोर्ट

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 2:46:30

वर्क फ्रॉम होम के कारण बढ़े हुए तनाव का सामना कर रही भारत की 41 फीसदी वर्कफ़ोर्स : रिपोर्ट

कोरोना के आने के बाद से ही काम में वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया हैं जिसमें घर से ही ऑफिस का काम किया जा रहा हैं। जहां देखने वालों को इसमें सुविधा दिख रही हैं वहीँ यह भारत के लोगों में बर्नआउट की असहज स्थिति भी पैदा कर रही हैं। इसका मुख्य कारण- काम और निजी जीवन में फर्क नहीं कर पाना। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने का डर भी इसमें शामिल है। यह ट्रेंड माइक्रोसॉफ्ट के हालिया वर्क ट्रेंड इंडेक्स रिपोर्ट से सामने आया है। इसमें सामने आया कि भारत में पिछले छह माह के दौरान एक तिहाई काम करने वाले लोगों में बर्नआउट की समस्या बढ़ी है।

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत, सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों सहित कुल आठ देशों के 6 हजार काम करने वाले लोगों पर सर्वे किया। माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग एप के जरिये किये गए सर्वे में पाया गया कि इन देशों में भारत दूसरे स्थान पर है, जिसमें काम करने वाले लोगों में असहजता की दर में वृद्धि हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्क ट्रेंड इंडेक्स में सामने आया कि 41 फीसदी वर्कफ़ोर्स भारत में बढ़े हुए तनाव का सामना कर रहा है और इसमें मुख्य कारण निजी जीवन और काम में फर्क नहीं होना है। इससे उनका अच्छा जीवन भी प्रभवित हुआ है। इसका कारण ऑफिस के लोगों के साथ लम्बी बातचीत, काम करने के बढ़े हुए घंटे और समय की कोई तय सीमा नहीं होना है।

ये भी पढ़े :

# हाथरस केस / पुलिस का दावा - दलित लड़की को इंसाफ दिलाने की आड़ में यूपी में दंगे कराने की थी साजिश

# RBI ने बदला पैसों के लेनदेन से जुड़ा ये नियम, जाने आपको कैसे मिलेगा फायदा

# AIIMS के डायरेक्टर की चेतावनी - सर्दी और प्रदूषण से बढ़ेगा कोरोना का खतरा

# जैतारण : अस्पताल के बाहर दाई ने करवाया गर्भवती का प्रसव, डॉक्टर्स ने किया था ब्यावर रेफर, परिजनों ने किया हंगामा

# सीकर : दिनदहाड़े बैंक लूटने की साजिश हुई नाकाम, अपराधी पर भारी पड़ी एक गलती, बचा 20 किलो सोना और 1.5 करोड़ रुपए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com