Women's Day Special- डॉक्टर बनने चली थी बनी गई Miss World, ये है मानुषी की कहानी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Mar 2018 6:35:51

Women's Day Special- डॉक्टर बनने चली थी बनी गई Miss World, ये है मानुषी की कहानी

मानुषी ने बहुत प्यारा जवाब दिया था - मै अपने माँ के बहुत करीब हूँ, माँ अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ कुर्बान करती है, मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है इसलिए मै कहती हूँ माँ होने की जिम्मेदारी सबसे कठिन है और बात केवल पैसे की नहीं प्यार और सम्मान की भी है । कोई भी माँ सबसे ज्यादा पैसे की हक़दार है ।

130 सुन्दरियों को पीछे छोड़कर मिस वर्ल्ड 2017 का किताब जितने वाली मानुषी छिल्लर जिन्होंने पूरी दुनिया मै अपने देश का नाम रोशन किया । अब तक की मिस वर्ल्ड, रीता फ़रिया 1966 मै पहली मिस वर्ल्ड बनी उनके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन 1994 मै भारत की दूसरी मिस वर्ल्ड बनी , डायना हेडन 1997 मै मिस वर्ल्ड का किताब जितके तीसरे नंबर पर, युक्ता मुखी 1999 मै मिस वर्ल्ड बनी और चौथे नंबर आई, प्रियंका चोप्रा 2000 मै मिस वर्ल्ड थी और अब सतरा साल बाद 2017 मै मानुषी छिल्लर ने ये किताब जीता है ।

मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 मै एक जाट फॅमिली हरियाणा मै हुआ । उनके पिता का नाम मित्र बसु छिल्लर है जो डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन मै साइंटिस्ट है और उनकी माँ का नाम नीलम छिल्लर वो एक प्रोफेसर है । उनकी पूरी फॅमिली दिल्ली मै रहती है । मानुषी की शुरुवाती पढाई सेंट थॉमस स्कुल दिल्ली से हुई वो अब हरियाणा के भगत फूल सिंघ मेडिकल कॉलेज ऑफ़ वूमन मै MBBS की सेकंड ईयर स्टूडेंट है और आगे चलके वो हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती है । मानुषी ने बारावी साइंस मै 96% लाकर CBSE मै टॉपर रह चुकी है । और मानुषी एक ट्रेन कुचिपुड़ी डांसर भी है और नेशनल स्कुल ऑफ़ ड्रामा की हिस्सा भी है ।

जून 2017 को हरियाणा को रिप्रेजेंट करते हुये फेमिना मिस इंडिया का किताब अपने नाम कर लिया । और फिर इसी साल मानुषी ने मिस वर्ल्ड competitions मै भारत की तरफ से पार्टिसिपेट किया । मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले मै टॉप 5 contestant मै मानुषी से सवाल किया गया की आपको कोनसा प्रोफेशन ऐसा लगता है की जिसके लिए सबसे ज्यादा सैलरी देनी चाहिये और क्यूँ ???? । और तब मानुषी ने बहुत प्यारा जवाब दिया – मै अपने माँ के बहुत करीब हूँ, माँ अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ कुर्बान करती है, मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है इसलिए मै कहती हूँ माँ होने की जिम्मेदारी सबसे कठिन है और बात केवल पैसे की नहीं प्यार और सम्मान की भी है । कोई भी माँ सबसे ज्यादा पैसे की हक़दार है । मानुषी के इस जवाब से वो आज मिस वर्ल्ड 2017 का किताब जीती है । मानुषी ने अपने मेहनत और जज्बे से ये मुकाम हासिल किया है ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com