डंडे से पीट-पीटकर कर डाली पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी ने ही बनाया विडियो

By: Ankur Mon, 24 Aug 2020 12:35:43

डंडे से पीट-पीटकर कर डाली पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी ने ही बनाया विडियो

घरेलू अनबन और नोंकझोंक होना आम बात हैं लेकिन जब यह हिंसा में तब्दील हो जाए तो अपराध है। इस घरेलू हिंसा के खिलाफ समय रहते आवाज नहीं उठाई जाए तो इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कानपुर के बिल्हौर के अरौल वरैइनपुरवा गांव में जहां एक पति ने पत्नी से विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली। इस हादसे का विडियो उनकी 6 साल की बेटी ने बना लिया था। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन की। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी ने बताया कि अरौल वरैइनपुरवा गांव निवासी लक्ष्मण चौरसिया का विवाह 8 साल पहले फतेहपुर निवासी आशा चौरसिया (32) से हुआ था। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि शादी के एक साल बाद ही लक्ष्मण बात-बात पर झगड़ा करने लगा। आशा ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में वाद भी न्यायालय में कर रखा था। दोनों अलग-अलग रहते थे। छह वर्षीय पुत्री छवि है। रविवार दोपहर बाद खेतों से लौटे लक्ष्मण की पत्नी आशा से कहासुनी होने लगी तो लक्ष्मण डंडे से आशा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आशा की मौके पर ही मौत हो गई।

अरौल वरैइनपुरवा गांव में पति लक्ष्मण चौरसिया द्वारा पत्नी आशा को डंडे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतारने का वीडियो उसकी पुत्री छवि ने अपने मोबाइल से बना लिया। पुलिस पूछताछ में छवि ने बताया कि पापा अक्सर मम्मी से गाली-गलौज करते थे। बच्ची ने बताया कि मम्मी बहुत परेशान रहती थी, पापा तो दादी के साथ रहते थे। मम्मी खेतों पर काम कर गुजर बसर कर रही थी। पुलिस मामले को आर्थिक दिक्कतों और पति-पत्नी के मध्य चले आ रहे लंबे विवाद का फैसला न होना भी मान रही है।

अरौल वरैइनपुरवा गांव में महिला की हत्या के बाद कोतवाली पुलिस रविवार देर रात आंकिन रोड के समीप खेतों से एक ग्रामीण को पकड़ा। पकड़े गए युवक की पहचान लक्ष्मण चौरसिया के रूप में हुई है। लेकिन पुलिस अभी इससे इनकर कर रही है।

ये भी पढ़े :

# भाजपा नेता के साथ हुई 80 लाख की धोखाधड़ी, एक ही जमीन पर दो लोगों के साथ एग्रीमेंट

# 82 साल की सास को बहू ने बेरहमी से पीटा, पोते-पोतियों ने बनाया वीडियो, किया वायरल

# जोधपुर / अनजान की मदद का सिला दो बार धोखेबाजी से मिला, पढ़े पूरा मामला

# अंधविश्वास ने ली मासूम की जान... अगर समय पर उपचार मिलता तो बच सकती थी जान

# घरवालों द्वारा टीवी देखने से मना करने पर युवक ने दे दी अपनी जान, गमछे से लगाया फंदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com