स्टडी / जून में इस तारीख तक खत्म हो जाएगा भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण

By: Pinki Sun, 26 Apr 2020 8:28:21

स्टडी / जून में इस तारीख तक खत्म हो जाएगा भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण

भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 26,917 हो गई है, जबकि कोरोना (Coronavirua) की चपेट में आकर 826 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना की सबसे ज्यादा मार है। जहां मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है। मुंबई का धारावी बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है। दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है। सिंगापुर के एक संस्थान ने दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे आंकड़ों का विश्लेषण कर ये बताया है किस देश में कोरोना वायरस कब और कितना खत्म होगा।

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) के रिसर्चर्स ने दुनिया के 131 देशों के आंकडों की गणना की है, जहां कोरोना वायरस लोगों को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है। SUTD के शोधकर्ताओं ने इसके लिए सक्सेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड एपिडेमिक मॉडल (SIR) की मदद से आकलन किया है। इन्होंने दुनिया भर के कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ां ऑवर वर्ल्ड इन डाटा वेबसाइट से लिया है।

स्टडी में सामने आया है कि दुनिया भर से कोरोना वायरस का संक्रमण 29 मई तक 97% खत्म हो जाएगा। लेकिन 100% खत्म होने में इसे 8 दिसंबर तक का समय लगेगा।

SUTD के शोधकर्ताओं ने 131 में से फिलहाल 28 देशों में कोरोना वायरस के खत्म होने की लिस्ट जारी की है। इन देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, जापान, कनाडा समेत कुल 28 देश हैं। आइए जानते हैं कि किस देश से कब खत्म होगा कोरोना वायरस। बाकी देशों की स्थिति जानने के लिए SUTD की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

covid-19,coronavirus,india,end,world,singapore university,data driven estimation,covid 19 news in hindi,coronavirus news in hindi,hindi news ,कोरोना वायरस,कोविद 19,भारत

किस देश में इस तारीख तक खत्म होगा कोरोना वायरस

- सिंगापुर में 4 जून
- सऊदी अरब में 21 मई
- अमेरिका में 11 मई
- टली में 7 मई
- कतर में 26 जुलाई
- नाइजीरिया में 19 जून
- रूस में 19 मई
- ईरान में 10 मई
- यूके में 13 मई
- स्पेन में 1 मई
- फ्रांस में 3 मई
- जर्मनी में 30 अप्रैल
- जापान में 9 मई
- कनाडा में 16 मई
- तुर्की 15 मई
- संयुक्त अरब अमीरात में 15 मई
- सूडान में 4 मई
- मिस्र में 20 मई
- जॉर्डन में 19 अप्रैल
- फिलीपींस में 7 मई
- इंडोनेशिया में 3 जून
- मलेशिया में 5 मई
- पाकिस्तान में 3 जून
- बहरीन में 3 जून
- कुवैत में 29 मई

covid-19,coronavirus,india,end,world,singapore university,data driven estimation,covid 19 news in hindi,coronavirus news in hindi,hindi news ,कोरोना वायरस,कोविद 19,भारत

भारत में इस तारीख तक होगा खत्म

SUTD का कहना है कि भारत में 21 मई तक यह 97% तक खत्म होने की संभावना है। वहीं पूरा वायरस 18 जून 2020 तक खत्म हो जाएगा। SUTD की स्टडी के अनुसार 24-25 अप्रैल 2020 तक भारत में प्रति दिन आने वाले कोरोना मामलों में आगे चलकर लगातार कमी आती जाएगी। 21 मई 2020 के आसपास कमी का कर्व झुककर फ्लैट होने लगेगा। ये भविष्यवाणी प्रतिदिन बदलने वाले आंकड़ों के साथ बदलती रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com