सावधान - अगर आप भी करतें है व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का उपयोग तो एक बार यह खबर जरुर पढ़ ले

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Feb 2018 4:09:08

सावधान - अगर आप भी करतें है व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का उपयोग तो एक बार यह खबर जरुर पढ़ ले

व्हाट्सएप के पेमेंट (WhatsApp) फीचर पर पेटीएम ने जंग छेड़ दी है। व्हाट्सएप के डिजीटल पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने के बाद देश की सबसे बड़ी डिजीटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) व्हाट्सएप के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी में है।

पेटीएम (PayTM) के फाउंडर ने विजय शेखर शर्मा ने आरोप लगाया है कि व्हट्सएप के जरिए पेमेंट करना सेफ नहीं है। उनका कहना है कि व्हाट्सएप पेमेंट फीचर सेफ नहीं है और वह इसके खिलाफ एनपीसीआई में शिकायत भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए कई अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया है। व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए लॉग-इन और आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की गई है

हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर सेफ है और पेटीएम का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई एप बिना यूपीआई लॉगइन सेशन के काम कर रहे हैं। हालांकि एनपीसीआई ने इन एप्स को यूपीआई लॉगइन सेशन इस्तेमाल करने का सुझाव जरूर दिया था, लेकिन इसकी कोई अनिवार्यता नहीं है।

वहीं पेटीएम का कहना है कि व्हाट्सएप केवल बैंकों के अंडरराइटिंग के आधार पर आप इस तरह के सिक्योरिटी रिस्क नहीं उठा सकते हैं। देशभर में लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप का पेमेंट एप पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट एप के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

एनसीपीआई के जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह फीचर मार्च के अंत तक आएगा और उस वक्त इसमें सभी फीचर होंगे। गौरतलब है कि व्हाट्सएप पिछसे कुछ महीनों से अपना पेमेंट फीचर टेस्ट कर रहा है और बीते कुछ दिनों में इसकी टेस्टिंग में तेजी आई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com