कोरोना के कारण दिल्ली और मुंबई समेत 6 शहरों से कोलकाता के लिए फ्लाइट्स बंद

By: Pinki Sat, 04 July 2020 5:17:37

कोरोना के कारण दिल्ली और मुंबई समेत 6 शहरों से कोलकाता के लिए फ्लाइट्स बंद

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने यह फैसला लिया है कि कोलकाता के लिए दिल्ली, मुंबई, नागपुर, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे से 6 से 19 जुलाई तक फ्लाइट्स नहीं चलेंगी। कोलकाता एयरपोर्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है। इन छह शहरों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उधर, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की मांग पर उसने फ्लाइट्स कैंसल करने पर सहमति दी है।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से नागारिक उड्डयन मंत्रालय से कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई अहमदाबाद में कोरोना महमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर इन शहरों के लिए फ्लाइट्स का आवागमन होता है तो कोलकाता में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले केंद्र को पत्र लिखकर देशभर के प्रमुख वायरस हॉटस्पॉट से राज्य के लिए उड़ानों के संचालन को रोकने के लिए कहा था।

बता दे, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 20 हजार 488 के मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार 488 हो गया है जिनमें 6 हजार 200 एक्टिव केस है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 13 हजार 571 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 534 मरीजों को छुट्टी दी गई है। रिकवरी रेट 66।23% है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 18 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 717 हो गया है। जो 18 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में 8, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 3- 3, दक्षिण 24 परगना में दो एवं हुगली व मालदा जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली / शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने कार से महिला को रौंदा, देखे दिल दहला देने वाला वीडियो

# PM मोदी की लेह अस्पताल दौरे वाली तस्वीर पर उठा विवाद, रक्षा मंत्रालय ने सफाई में कही ये बात

# नोएडा / बिना इजाजत क्रिकेट मैच खेलने वाले 51 लोग गिरफ्तार

# बस में सफर के दौरान युवती हुई बेहोश, कोरोना संक्रमण के संदेह में स्‍टाफ ने बस से फेंका, हुई मौत

# बिहार / आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग झुलसे, 11 की हुई मौत; अगले 48 घंटे में भारी बारिश का हाई अलर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com