लाँच हुआ वीवो-वी-9 स्मार्टफोन, प्री बुकिंग शुरू

By: Hema Sat, 24 Mar 2018 1:33:13

लाँच हुआ वीवो-वी-9 स्मार्टफोन, प्री बुकिंग शुरू

हाल ही में चीन ने अपने यहाँ निर्मित और विक्रित स्मार्टफोन वीवो के लिए भारतीय सिने अदाकार आमिर खान को इसका ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है और अब वीवो ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो-वी-9 लाँच किया है जिसका प्रचार आमिर खान कर रहे हैं। इस फोन को चीन के साथ ही भारत में भी लांच कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसकी डिस्प्ले एप्पल आईफोन एक्स जैसी है। इसमें 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसे शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से 23 मार्च को 3 बजे से प्री बुक करना शुरू कर दिया गया है। इसकी बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी। इसे ऑफलाइन भी सेल किया जाएगा।

- अमेजन से प्री ऑर्डर करने पर इस पर 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
- एक बार स्क्रीन टूटने पर फ्री में सही कराने का ऑफर भी है।
- वहीं 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
- साथ ही 500 रुपए के बुक माइ शो के मूवी वाउचर भी मिलेंगे।
- इसके अलावा अमेजन पे से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
- इसकी कीमत 22,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जाएगा।

इस फोन के फीचर्स बेहतरीन हैं।

- वीवो वी-9 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।
- यह स्मार्टफोन कंपनी के फनटच 4.0 पर आधारित लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
- वीवो वी-9 के कैमरे की बात करें तो फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
- फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इस्तेमाल में लाया जाता है। फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com