आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल के इस 13वें सीजन में खराब शुरुआत हुई और वे अपनी फॉर्म को लेकर जूझते नजर आए थे। हांलाकि बीते दो मैच में उनके द्वारा खेली गई पारियों से उनका फॉर्म लौट आया हैं। शुरूआती तीन मुकाबले में कोहली मात्र 18 रन ही बना पाए थे। इसे लेकर उनकी आलोचना भी शुरू हो गई थी। हालांकि उसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट ने इसके बाद 43 और 90 रनों की शानदार पारियां खेली।
विराट ने अपनी फॉर्म को लेकर शुरुआती दबाव की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि शुरुआती मैचों में उन्होंने खुद पर काफी दबाव बना दिया था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर तक चले मैच से उनकी मानसिकता बदली जिससे उन्हें फार्म में वापसी करने में मदद मिली।
भारतीय कप्तान ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह पर पुल शॉट लगाने से वह खुलकर खेलने के लिए प्रेरित हुए। कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 90 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कहा, ‘मैं शुरूआती मैचों में खुद पर कुछ ज्यादा ही दबाव बना रहा था। जब आप खुद पर ज्यादा ही बोझ डालना शुरू कर देते हैं तो आप खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं कर पाते और आपकी टीम को भी आपके योगदान की जरूरत होती है। सुपर ओवर वाले मैच ने सचमुच मेरी सोच बदल दी, इसके बाद मैं अभ्यास और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने लगा।’