बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच खेला गया जिसमें पहेल बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने शारजाह में सीजन का सबसे छोटा 172 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पंजाब ने 2 विकेट गंवाकर 177 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 39 बॉल पर सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली।
पंजाब के खिलाफ गुरुवार को कोहली अर्धशतक से जरूर चूक गए लेकिन अपने नाम एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें उन्होनें धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (4314) बनाने वाले खिलाड़ी का बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज किया।
इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन है, वहीं गौतम गंभीर 3518 रन के साथ तीसरे नंबर पर है।