
आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई के मैदान में मैच खेला जाना हैं। दोनों टीम आज का मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। सभी को इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हैं क्योंकि सभी के पसंदीदा विराट कोहली आज एक और नया इतिहास रच सकते हैं। जी हां, किंग कोहली अगर आज 10 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलकर खुद विराट ने अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। अबुधाबी के मैदान में उनके बल्ले से सीजन की पहली फिफ्टी निकली थी, इसके पहले वह 3, 1 और 14 रन ही बना पाए थे। आज के मैच में भी टीम उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, इसके साथ-साथ खुद कोहली का बल्ला एक बड़े रिकॉर्ड का इंतजार कर रहा होगा।
270 पारियों में कोहली के नाम टी-20 क्रिकेट में 41.05 की औसत से 8990 रन दर्ज हैं। 134.25 की स्ट्राइक रेट से रन पीटने वाले इस खिलाड़ी के नाम पांच शतक और नौ अर्धशतक भी दर्ज हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली आईपीएल के भी सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। 181 मैच में उनके बल्ले से 5502 रन निकल चुके हैं। इसके अलावा कोहली अगर आठ छक्के और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 200 सिक्सर उड़ाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा इससे पहले यह कारनामा कर चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन स्कोरर
क्रिस गेल - 404 मैच 13296 रन
कीरोन पोलार्ड - 517 मैच, 10370 रन
शोएब मलिक - 392 मैच, 9926 रन
ब्रैंडन मैकुलम - 370 मैच, 9922 रन
डेविड वार्नर - 287 मैच, 9451 रन














