पीएम मोदी ने ट्वीट की 'बदलते बनारस' की तस्वीरें

By: Pinki Mon, 12 Nov 2018 09:23:45

पीएम मोदी ने ट्वीट की 'बदलते बनारस' की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज यानि सोमवार को वाराणसी ( Varanasi ) में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह 15वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वही अपने दौरे से पहले रविवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'बदलते बनारस' की चार तस्वीरों को शेयर किया। पीएम के ट्वीट को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्रालयों और केंद्रीय मंत्रियों के ट्विटर हैंडल से उसे शेयर किया गया। जिसके बाद इन तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में साढ़े चार साल में बनारस में हुए बदलाव को भी साफ देखा जा सकता हैं। ये वो तस्वीरें हैं जिनका लोकार्पण पीएम मोदी सोमवार को करने जा रहे हैं। बता दे, वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी काशीवासियों को 2400 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री 12 किलोमीटर के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अपने साढ़े तीन घंटे के दौरे में बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड, दीनापुर एसटीपी और रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल सहित 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा काशी के विकास से जुड़ी सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

varanasi news,pm narendra modi,pm narendra modi in varanasi,modi in varanasi,modi in kashi,pm narendra modi tweets ,वाराणसी न्यूज़, वाराणसी दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में, बदलता बनारस, नरेंद्र मोदी ट्वीट

पीएम मोदी के ट्वीट में रिंग रोड की चार फोटो को साझा किया गया है। इन फोटो को ट्वीट के साथ लिखा गया है "यह परियाजनाओं में एक है, जिसका कल मैं उद्घाटन करूंगा। यह काशीवासियों को सुविधा और आराम का जरिया होगा। यह यात्रा समय और ईंधन बचाएगी। और हां, सारनाथ पहुंचने में भी आसानी होगी।"

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने यह भी लिखा है कि अब वाराणसी पहुंचना ज्यादा आसन होगा। जौनपुर, सुलतानपुर और लखनऊ जाना भी आसन होगा। उन्होंने इसे काशी के लोगों की जीत बताया। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से रामनगर में निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल के चार फ्होतो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह जल परिवहन में नया आयाम होगा।

varanasi news,pm narendra modi,pm narendra modi in varanasi,modi in varanasi,modi in kashi,pm narendra modi tweets ,वाराणसी न्यूज़, वाराणसी दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में, बदलता बनारस, नरेंद्र मोदी ट्वीट

इसके बाद दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की चार फोटो के साथ ट्वीट कर इसे काशी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। शहर और आसपास के इलाकों में इसका दूरगामी असर दिखेगा। साथ ही गंगा की स्वच्छता को इससे बड़ी ताकत मिलेगी।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

बाबतपुर वाराणसी फोरलेन-812.59
रिंग रोड फेज 1-759.36
मल्टी मॉडल टर्मिनल-208
दीनापुर एसटीपी-186.48
सीवरेज पंपिंग स्टेशन-34.01
इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग मेन कार्य-155.87
आईपीडीएस का अतिरिक्त कार्य-139.41
तेवर ग्राम पेयजल योजना-27.9
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रावास-1.70
परमानंदपुर में आश्रय योजना-1.53

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

रामनगर में इंटरसेप्शन डायवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क-72
किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य-2.36
एनएच-7 पर काम-3.16
लहरतारा बीएचयू मार्ग पर फुटपाथ-20.99
डोमरी में हेलिपोर्ट का निर्माण-4.94
ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र-4.44
सर्किट हाउस में मीटिंग हाल का सुंदरीकरण-3.24

(परियोजनाओं की लागत राशि करोड़ रुपये में हैं)

varanasi news,pm narendra modi,pm narendra modi in varanasi,modi in varanasi,modi in kashi,pm narendra modi tweets ,वाराणसी न्यूज़, वाराणसी दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में, बदलता बनारस, नरेंद्र मोदी ट्वीट

माना जा रहा है कि दीपावली के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट प्रदान करेंगे जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। 12 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com