पीएम मोदी ने ट्वीट की 'बदलते बनारस' की तस्वीरें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 09:23:45
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज यानि सोमवार को वाराणसी ( Varanasi ) में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह 15वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वही अपने दौरे से पहले रविवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से 'बदलते बनारस' की चार तस्वीरों को शेयर किया। पीएम के ट्वीट को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्रालयों और केंद्रीय मंत्रियों के ट्विटर हैंडल से उसे शेयर किया गया। जिसके बाद इन तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में साढ़े चार साल में बनारस में हुए बदलाव को भी साफ देखा जा सकता हैं। ये वो तस्वीरें हैं जिनका लोकार्पण पीएम मोदी सोमवार को करने जा रहे हैं। बता दे, वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी काशीवासियों को 2400 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री 12 किलोमीटर के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अपने साढ़े तीन घंटे के दौरे में बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड, दीनापुर एसटीपी और रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल सहित 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा काशी के विकास से जुड़ी सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के ट्वीट में रिंग रोड की चार फोटो को साझा किया गया है। इन फोटो को ट्वीट के साथ लिखा गया है "यह परियाजनाओं में एक है, जिसका कल मैं उद्घाटन करूंगा। यह काशीवासियों को सुविधा और आराम का जरिया होगा। यह यात्रा समय और ईंधन बचाएगी। और हां, सारनाथ पहुंचने में भी आसानी होगी।"
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने यह भी लिखा है कि अब वाराणसी पहुंचना ज्यादा आसन होगा। जौनपुर, सुलतानपुर और लखनऊ जाना भी आसन होगा। उन्होंने इसे काशी के लोगों की जीत बताया। इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से रामनगर में निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल के चार फ्होतो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह जल परिवहन में नया आयाम होगा।
With the inauguration of the Babatpur Airport highway, coming to Varanasi just got easier. Have a look at the photos of this state-of-the-art project.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
Travelling to and from Jaunpur, Sultanpur and Lucknow also gets easier with this project.
A win-win for the people of Kashi. pic.twitter.com/9tmY4oSNe0
इसके बाद दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की चार फोटो के साथ ट्वीट कर इसे काशी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। शहर और आसपास के इलाकों में इसका दूरगामी असर दिखेगा। साथ ही गंगा की स्वच्छता को इससे बड़ी ताकत मिलेगी।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
बाबतपुर वाराणसी फोरलेन-812.59
रिंग रोड फेज 1-759.36
मल्टी मॉडल टर्मिनल-208
दीनापुर एसटीपी-186.48
सीवरेज पंपिंग स्टेशन-34.01
इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग मेन कार्य-155.87
आईपीडीएस का अतिरिक्त कार्य-139.41
तेवर ग्राम पेयजल योजना-27.9
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रावास-1.70
परमानंदपुर में आश्रय योजना-1.53
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
रामनगर में इंटरसेप्शन डायवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क-72
किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य-2.36
एनएच-7 पर काम-3.16
लहरतारा बीएचयू मार्ग पर फुटपाथ-20.99
डोमरी में हेलिपोर्ट का निर्माण-4.94
ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र-4.44
सर्किट हाउस में मीटिंग हाल का सुंदरीकरण-3.24
(परियोजनाओं की लागत राशि करोड़ रुपये में हैं)
In a major boost to port-led development and harnessing our Jal Shakti for India's growth, an inland waterways terminal will be inaugurated in Varanasi tomorrow. pic.twitter.com/mGMuyPejUe
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
One of the projects I will be inaugurating in Kashi tomorrow is the Varanasi Ring Road Phase 1, which will be a source of great convenience and relief for the people of Kashi. It will reduce travel time and fuel usage.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
And yes, going to Sarnath also gets a lot easier now! pic.twitter.com/YjOFSjcBlo
माना जा रहा है कि दीपावली के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट प्रदान करेंगे जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। 12 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार वाराणसी का दौरा कर चुके हैं।
Making Kashi cleaner and healthier through sewerage projects which will have a long-term impact on the city and surrounding areas.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
The inauguration of 140 MLD Dinapur STP will add great strength towards the efforts of cleaning the Ganga. pic.twitter.com/Ne7bOmX3BU