विकास दुबे एनकाउंटर / अखिलेश ने कहा - सरकार पलटने से बची, BJP ने दिया करारा जवाब

By: Pinki Fri, 10 July 2020 6:04:28

विकास दुबे एनकाउंटर / अखिलेश ने कहा - सरकार पलटने से बची, BJP ने दिया करारा जवाब

आठ पुल‍िसकर्मियों की न‍िर्ममता से हत्‍या करने वाले पांच लाख के इनामी बदमाश व‍िकास दुबे के एनकाउंटर पर पोलिटिकल पार्टियां बीजेपी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। इसकी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार और पुल‍िस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने एनकाउंटर के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है। एक चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर भाजपा ने उन्‍हें करारा जवाब द‍िया।

बीजेपी ने दिया ये जवाब

यूपी बीजेपी के प्रवक्‍ता डॉ. चंद्रमोहन ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा- 'समाजवादी विकास नहीं रहा, इसलिए मरोड़ हो रही है। 8 पुलिसकर्मियों के बलिदान पर रोना नहीं आया, आज हत्यारे की मौत पर बिलख रहे हैं। राज भी आपके थे, राजफाश भी आप ही कर रहे हैं। अपराधी केवल अपराधी होता है। हो सकता है आपको उससे सहानुभूति हो, लेकिन प्रदेश की सुरक्षा के लिए अखिलेश यादव जी आप यहां अपनी रोटी न सेंकिए। आपको बहुत से मौके मिल जाएंगे।'

बता दें, कुख्यात अपराधी एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया, 'तेज बारिश हो रही थी। पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये। उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया।'

कुमार ने कहा, 'तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा। हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

इससे पहले कानपुर के एडीजी जे एन सिंह ने बताया था कि पुलिस और एसटीएफ की गाड़ियां विकास को उज्जैन से लेकर आ रही थीं, तभी अचानक एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें बैठे विकास दुबे ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ हुई और वह घायल हो गया।

ये भी पढ़े :

# विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस ने योगी सरकार से पूछे ये 13 सवाल

# विकास दुबे एनकाउंटर का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, तहसीन पूनावाला ने की शिकायत

# विकास दुबे एनकाउंटर / बेटे की मौत के बाद मां ने खुद को किया घर में बंद, तबीयत हुई खराब

# विकास दुबे का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई नेगेटिव, कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम

# 16 घंटे बाद विकास दुबे की पत्नी और नाबालिग बेटे को पुलिस ने छोड़ा

# मुठभेड़ स्थल से 5 किमी पहले मीडिया की गाड़ियों को रोका गया, कुछ देर बाद आई विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com