वाराणसी : हवालात में अब मुजरिमों को मिलेगी AC की हवा, रखा जाएगा उनकी सारी सुविधाओं का भी ध्यान, PHOTOS

By: Pinki Wed, 04 Nov 2020 11:08:08

वाराणसी : हवालात में अब मुजरिमों को मिलेगी AC की हवा, रखा जाएगा उनकी सारी सुविधाओं का भी ध्यान, PHOTOS

मुजरिमों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस थाने (GRP Police Station) में होटल जैसी सुविधा मौजूद है। हवालात में एयर कंडीशन की व्यवस्था की गई है।

uttar pradesh,police station,cantt railway station,air condition facility,jail,news ,उत्तर प्रदेश

पुलिस थानों में अगर रात गुजारनी पड़े तो बड़े से बड़े अपराधियों के पसीने छूट जाते है लेकिन अब मुजरिमों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस थाने की तस्वीर बदल दी गई है। यहां अब कैदियों को होटल जैसी सुविधा मिलेगी। हवालात में एयर कंडीशन की व्यवस्था की गई है।

uttar pradesh,police station,cantt railway station,air condition facility,jail,news ,उत्तर प्रदेश

बता दे, बनारस को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर थानों को विकसित किया जा रहा है। ऐसे में वाराणसी के एक थाना चर्चा में बना हुआ है। यह है वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस स्टेशन। इस थाने का रीकन्ट्रक्शन किया गया और इसे पूरी तरह से हाई टेक बनाया दिया गया। थाने में लगा एयर कंडीशन काफी चर्चा में है। तस्वीरों से इस स्मार्ट पुलिस स्टेशन का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

uttar pradesh,police station,cantt railway station,air condition facility,jail,news ,उत्तर प्रदेश

इस पुलिस स्टेशन में सेंट्रल एसी लगा है, जो थाने के सभी कमरों से होकर हवालात तक भी जाता है। यानी कि इस पुलिस स्टेशन में अब मुजरिम भी एयर कंडीशन में रात गुजारेंगे। इसी के साथ उनके लिए सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। लाइट्स से लेकर हवालात की चौड़ाई तक सभी आकर्षित कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्ट पुलिस स्टेशन का हवालात भी हाई-टेक बनाया गया है, ताकि अपराधियों को रात गुजारने में दिक्कत न हो।

ये भी पढ़े :

# मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोपी फैसल खान निकला कोरोना पॉजिटिव, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा

# उत्तर प्रदेश: अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो की मौत, कई के मलबे में फंसे होने की आशंका

# प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए एक्शन में आई योगी सरकार, UP में बनाई ये पॉलिसी

# आगरा : मुस्लिम धर्मस्थल पर हनुमान चालीसा, लगाए जय श्रीराम के नारे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com