फुटपाथ पर कुत्‍ते के साथ सोने को मजबूर मासूम, पिता जेल में और मां छोड़कर चली गई

By: Pinki Thu, 17 Dec 2020 11:01:41

फुटपाथ पर कुत्‍ते के साथ सोने को मजबूर मासूम, पिता जेल में और मां छोड़कर चली गई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मुज़फ्फरनगर में इन दिनों एक लोकल शख्‍स द्वारा लिया गया एक बेबस बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फोटो में एक बेबस बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है।

uttar pradesh,muzaffarnagar,boy,sleeping,dog,footpath,news ,उत्तर प्रदेश,मुज़फ्फरनगर,बेबस बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फ़ोटो वायरल

फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई और आलाधिकारियों के निर्देश पर जनपद पुलिस ने इस बेबस बच्चे को खोज निकाला। बेबस मासूम से जब पुलिस ने इस तरह सड़क पर सोने की बात पूछी तो बच्चे की कहानी इतनी भावुक थी कि किसी का भी दिल पसीज जाए। लगभग 9 से 10 साल का दिखने वाला ये बेबस बच्चा अपना नाम अंकित बताता है। उसके अनुसार उसका पिता जेल में बंद है और मां छोड़ कर चली गई। ये मासूम बच्चा अपने परिवार या घर के बारे में इस के अलावा और कुछ नहींं जानता है।

uttar pradesh,muzaffarnagar,boy,sleeping,dog,footpath,news ,उत्तर प्रदेश,मुज़फ्फरनगर,बेबस बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फ़ोटो वायरल

ये मासूम चाय की दुकान पर काम कर या कूड़ा बीन कर पैसे कमा कर अपना गुजारा करता है। अपने साथी कुत्ते, जिसे वह प्यार से डैनी कहता है, उसका पेट भी वह भरता है। रात को इस कड़ाके की सर्दी में मुज़फ्फरनगर के शिव चौक स्थित मार्केट में किसी भी दुकान के सामने अपने दोस्त कुत्ते के साथ सो जाता था। कुत्ता रात भर अपने मालिक का ध्यान रखता था।

uttar pradesh,muzaffarnagar,boy,sleeping,dog,footpath,news ,उत्तर प्रदेश,मुज़फ्फरनगर,बेबस बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फ़ोटो वायरल

कई दिन पूर्व ली गई बच्चे की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए जब पुलिस टीम लगाई तो बच्चे को पुलिस ने शहर से बरामद कर लिया। अब बच्चा चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट के देख रेख में है, जहां उसके रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन अच्छी पढ़ाई का इंतजाम भी करवा रहा है।

ये भी पढ़े :

# किसान आंदोलन और कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट, देखे पूरी लिस्ट

# मनाली-डलहौजी में फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गया पारा, सर्द हवाओं ने लोगों की बढ़ाई ठिठुरन, अभी शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत

# 18 दिसंबर से शुरू होगी जयपुर से जैसलमेर के लिए एसी स्लीपर बस सेवा, इतना होगा किराया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com