बदायूं / 106 सुहागिन महिलाएं ले रही थी विधवा पेंशन, खुली पोल, राशि वसूलने का आदेश

By: Pinki Wed, 14 Oct 2020 7:34:05

बदायूं / 106 सुहागिन महिलाएं ले रही थी विधवा पेंशन, खुली पोल, राशि वसूलने का आदेश

उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में पति को मृत बताकर सुहागिन महिलाओं द्वारा विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है। प्रशासन को ऐसे 106 मामले मिले हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

बदायूं के जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार ने बुधवार को बताया कि जिले में कुल 106 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति को मृत दिखा कर पेंशन का लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले हैं जिनमें महिला ने पहले पति के मरने के बाद पेंशन लेना शुरू किया था, लेकिन दूसरे विवाह के बाद उसे बंद नहीं कराया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सुहागिन मिली सभी महिलाओं की पेंशन रोकी जा रही है और उन्हें पेंशन के रूप में अब तक दी गई धनराशि की वसूली भी की जाएगी।

इसके अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इसके अलावा 891 ऐसी महिलाएं भी हैं जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके खाते में पेंशन की रकम जा रही है, उसे भी बंद किया जाएगा। वहीं, आगे से इस प्रकार के मामलों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

इस पूरे प्रकरण पर बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि कुछ शिकायतें मिली हैं, उनकी जांच कराई जा रही है। इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पेंशन रोकने की कार्रवाई के साथ अभी तक उन्हें दी गयी राशि वसूलने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रकिया है जिसमें निरंतर जांच चलती रहती है और यथोचित कार्रवाई भी की जाती है।

ये भी पढ़े :

# गुजरात / तनिष्क के शोरूम पर गुस्साई भीड़ ने बोला धावा, मैनेजर से जबरन लिखवाया माफीनामा

# अलवर / पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर, डेढ़ साल पहले 50 किलो बाल चुराकर हुआ था फरार

# जोधपुर : लिव इन में रह रही तलाकशुदा महिला ने परिचित पर लगाए यौन शोषण के आरोप, फोटोग्राफ्स से करता था ब्लैकमेल

# अजमेर : हर दिन पचास हजार की काली कमाई, पकड़ा गया महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाला गिरोह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com