PM मोदी के हाथों 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया जाएगा आमंत्रित

By: Pinki Wed, 22 July 2020 4:23:11

PM मोदी के हाथों 5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया जाएगा आमंत्रित

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है। इसे लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हमने तय किया है कि आमंत्रित किए गए 150 लोगों सहित 200 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे।

स्वामी गिरि ने कहा कि शिलान्यास करने से पहले पीएम मोदी मंदिर में भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की प्रार्थना करेंगे। सभी मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

वहीं, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रस्तावित नए मंदिर का डिजाइन मंगलवार को सोमपुरा बंधुओं की कड़ी मेहनत से तैयार हो गया। ट्रस्ट ने इस मंदिर का नाम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर रखा है, जो सबसे अग्रभाग में सिंह द्वार पर दर्ज होगा। इस मंदिर का आकार अब बढ़कर 84 हजार 6 सौ वर्गफीट हो गया है, जो पहले के प्रस्तावित मंदिर के दूना से भी करीब 10 हजार वर्गफीट बड़ा है।

राम मंदिर का पहला डिजाइन 1985-86 में बनाया गया था। उस समय श्रद्धालओं की भीड़ को देखते हुए डिजाइन को तैयार किया गया था, लेकिन अब श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के डिजाइन में बदलाव किया गया है। मंदिर को और भव्य रूप दिया गया है। मंदिर की लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाई गई है। पहले जहां मंदिर की क्षमता 20 हजार भक्तों की थी, वहीं अब 50 हजार से अधिक लोग एक साथ पूजा कर सकते हैं।

अब राम मंदिर दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा, जिसकी ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 235 फीट और लंबाई 360 फीट होगी। मंदिर का मूल लुक लगभग वही रहेगा। तीन शिखर और होंगे। साइड में दो और आगे की ओर एक और शिखर बनेगा, जिसे मिलाकर अब मंदिर में पांच शिखर होंगे। राम मंदिर की पहले ऊंचाई 128 फीट थी, जो अब 161 फीट हो गई है। तीन मंजिला (तल) बनने वाले मंदिर में 318 खंभे होंगे। हर तल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे। राम लला का मंदिर जमीन से 17 फीट की ऊंचाई पर होगा। दूसरी मंजिल पर राम दरबार होगा। करीब 69 एकड़ भूमि पर पांच शिखर वाला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है।

ये भी पढ़े :

# राजा मानसिंह हत्याकांड / फेक एनकाउंटर के सभी दोषियों को आजीवन कारावास, इंसाफ मिलने में लगे 35 साल

# उत्तर प्रदेश / बकरीद को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से होगी निगरानी

# भारत / 20 दिन में 65% की रफ्तार से बढ़ा कोरोना संक्रमण, अमेरिका के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा

# बेंगलुरु / लॉकडाउन में 300KM/h की स्पीड से चला रहा था सुपरबाइक, वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

# विकास दुबे की मां ने फरार छोटे बेटे से करी अपील, कहा - सरेंडर कर दो वरना मार देगी पुलिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com