इलाहाबाद: जमीन विवाद को लेकर करी रिटायर्ड दारोगा की हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Sept 2018 09:14:20

इलाहाबाद: जमीन विवाद को लेकर करी रिटायर्ड दारोगा की हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

इलाहाबाद में एक रिटायर्ड दारोगा की सरेआम पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके चलते पड़ोसी दबंगों ने रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद खान पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस दौरान लोग वहां से आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने दारोगा को बचाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद घायल अवस्‍था में दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दारोगा को जिस वक्‍त सभी लोग मिलकर पीट रहे थे उस वक्‍त ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी जुनैद अपराधिक प्रवृति का है और उसने रिटायर्ड दारोगा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जुनैद और उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर बाहरी लोगों ने अचानक हमला बोल दिया था और सब इंस्पेक्टर और पुलिस कॉन्स्टेबल को पुलिस थाने के भीतर बुरी तरह से पीटा।

बताया जा रहा है कि वे लोग इसलिए नाराज और गुस्से में थे क्योंकि सब इंस्पेक्टर ने तीन लोगों को रापुरु पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया था और उन्हें पीटा था। हालांकि, पुलिस स्टेशन के भीतर पुलिसकर्मी को पीटने की घटना मोबाइल फोन में कैद हो गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दरअसल, नेल्लौर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद देर शाम इन लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान घायल हो गए, जिसमे सब इंसपेक्टर और कॉस्टेबल भी शामिल हैं, जिनके सिर में चोट आई है। घटना के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com