आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी जनरथ बस, 29 की मौत, 17 लोग घायल

By: Pinki Mon, 08 July 2019 07:59:11

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी जनरथ बस, 29 की मौत, 17 लोग घायल

आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 17 लोग घायल हैं। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाले के पास हुई जब अवध डिपो की जनरथ बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 40 लोग सवार थे और बस उन सभी को लेकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। इस हादसे में अभी तक 17 लोगों को निकाला गया है।

फ़िलहाल मौके राहत बचाव कार्य जारी है। खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बता दें यह बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी और अचानक पलटकर नाले में जा गिरी। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। आपको यह भी बता दें कि आए दिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे होते रहे हैं।

agra yamuna expressway,agra yamuna expressway accident,janrath bus falls into gorge,bus accident on yamuna express way,road accident,news,news in hindi , यमुना एक्सप्रेसवे पर बस हादसा

ड्राइवर की आंख लगने की वजह से हुआ हादसा

मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। आगरा के जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने भी बताया कि इस हादसे में 29 शवों को निकाला जा चुका है। एक घंटे में राहत बचाव पूरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि नाले में पानी होने की वजह से मौतों का आंकड़ा ज्यादा है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com