उर्मिला के सास-ससुर जम्मू-कश्मीर में हैं बीमार, एक्ट्रेस ने कहा - 22 दिनों से नहीं मिली खबर, चिंता

By: Pinki Fri, 30 Aug 2019 1:00:48

उर्मिला के सास-ससुर जम्मू-कश्मीर में हैं बीमार, एक्ट्रेस ने कहा - 22 दिनों से नहीं मिली खबर, चिंता

कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली एक्ट्रेस से पॉलिट‍िश‍ियन बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने से हो रही परेशानी के कारण केंद्र सरकार से खफा हैं। उर्मिला ने कहा कि वहां फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने की वजह से पिछले 22 दिनों से वे लोग जम्मू-कश्मीर में घरवालों से बात नहीं कर पाए हैं। उर्मिला ने बताया कि उनके सास-ससुर दोनों शारीरिक तौर पर फिट नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे सास-ससुर दोनों डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। 22 दिनों से ना मैंने ना मेरे पति ने उनसे बात की है। हमें कोई क्लू नहीं कि उनके पास दवाई है भी या नहीं।' दरहसल, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट की वजह से कई लोग अपने घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि उर्मिला ने 2016 में जम्मू-कश्मीर के एक्टर-मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी।

बता दे, एक ओर कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेता 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं। तो वहीं पार्टी के कई नेताओं ने इसका समर्थन किया। 370 हटने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा था, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आर्टिकल 370 को उदार बनाम रूढ़िवादी बहस में बदल दिया गया। पार्टियों को अपनी विचारधारा को अलग रखकर इस पर बहस करनी चाहिए कि भारत की संप्रभुता और संघवाद, जम्मू-कश्मीर में शांति, कश्मीरी युवाओं को नौकरी और कश्मीरी पंडितों के न्याय के लिए बेहतर क्या है?'

दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा था, 'मेरा पहले से विचार रहा है कि 21वीं सदी में आर्टिकल 370 का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिए। ऐसा सिर्फ देश की अखंडता के लिए ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर जो हमारे देश का अभिन्न अंग है, के हित में भी है। मगर मौजूदा सरकार की पूर्णत: यह जिम्मेदारी है कि इसका क्रियान्वयन शांति और विश्वास के वातावरण में हो।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com