यूपी इन्वेस्टर्स समिट : लखनऊ में कांग्रेस ने लगाए मोदी विरोधी पोस्टर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Feb 2018 3:22:56

यूपी इन्वेस्टर्स समिट : लखनऊ में कांग्रेस ने लगाए मोदी विरोधी पोस्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज शुरू हुए इन्वेस्टर्स समिट में जहां प्रधानमंत्री सहित कई देशों के प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश निराशा से आशा की तरफ बढ़ रहा है। तरक्की के रास्ते पर यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। यूपी में अब नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं। यूपी पूरे देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बन सकता है। इसके ठीक पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं जिनमें उनसे पहले के निवेश का हिसाब मांगा गया है।

यूपी में कांग्रेस की युवा टीम की ओर से राजधानी में कई जगहों पर प्रधानमंत्री के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? कुछ तो हिसाब दो, कुछ तो जवाब दो चौकीदार।’ वहीं एक अन्य पोस्टर में ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने की भी बात लिखी गई है।

पोस्टर में लिखा है, ‘पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, स्वागत है लखनऊ में देश बेचने वाले आपका चौकीदार।’ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि युवा ईकाई की तरफ से अगर इस तरह का पोस्टर लगाया गया है तो इसमें कुछ गलत नही है। सरकार को यह बताना चाहिए कि लाखों करोड़ के एमओयू से युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा,’मेरी जानकारी के मुताबिक तो अभी तक उप्र में जो भी निवेश आए हैं उसमें से 80 फीसदी उद्योगों के पुनर्निर्माण के लिए आए हैं। इससे युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा यह सोचने वाली बात है।’

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि लाखों करोड़ एमओयू हो रहे हैं। सरकार को बताना चाहिए कि उन एमओयू में प्रदेश के युवाओं को कितना रोजगार मिलेगा।

रिलायंस 10 हजार, अडानी 35 हजार और बिड़ला ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ का निवेश

समिट को सम्बोधित करते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। यहां उद्योगों का विस्तार होता देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

मुकेश अंबानी 10,000 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे

मुकेश अंबानी ने यूपी के विकास को लेकर कहा कि वह यूपी के विकास के लिए हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे यूपी का सेवा करने का मौका मिले, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से ही मैं आज यहां पर उपस्थित हुआ हूं।'

मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो के जरिये हम 14 हजार रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए 1 लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं लखनऊ में आकर खुश हूं। किसी राजधानी को निवेश समिट के लिए इतना खूबसूरत सजा नहीं देखा।' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी का सपना उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। हम सब मिल कर इसे पूरा करेंगे।'

अडाणी करेंगे 35,000 करोड़ का निवेश

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी की मौजूदगी में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि देश की तरक्की में यूपी की अहम भूमिका है। इस दौरान अडानी ने कहा, 'अडानी ग्रुप को मिशन राष्ट्र निर्माण है जो न्यू इंडिया की अवधारणा शामिल है। यूपी में हम वर्ल्ड क्लास फूड ऐंड एग्री पार्क बनाएंगे। यहां पर बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी हमारा लक्ष्य है। रोड और मेट्रो निर्माण में भी हम निवेश करेंगे। अगले 3 वर्ष में हम यूपी में 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। यहां हम वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी और स्किल सेंटर भी स्थापित करेंगे।'

अडानी ग्रुप कोयला खनन, रियल स्टेट, बंदरगाह और कोल्ड स्टोरेज में निवेश करेगा। 6 लाख टन अनाज रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। अडानी ने कहा कि योगी जी आप जिस राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं उसके बिना देश की प्रगति कथा नहीं लिखी जा सकती। आप उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे है जो निवेश और सामाजिक सुरक्षा की पहली शर्त है।

इसके पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य और मेयर संयुक्ता भाटिया ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी अब से कुछ ही देर में समिट का उद्घाटन करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com