टेस्ट में ट्रिपल और वनडे में डबल, यह हैं क्रिकेट का सुल्तान

By: Kratika Thu, 22 Mar 2018 3:05:45

टेस्ट में ट्रिपल और वनडे में डबल, यह हैं क्रिकेट का सुल्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाडी वीरेंदर सहवाग को उनके बोल्ड अंदाज और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। हांलाकि सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन अभी भी ट्विटर पर अपने मजेदार टवीट्स से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सहवाग को ऐसे ही सुलतान नहीं कहा जाता। सहवाग ने अपने जीवन में कई शानदार पारियां खेली हैं, जिसके चलते उनके नाम कई रेकॉर्ड शामिल हुए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको सहवाग के नाम हुए है ये मशहूर रिकॉर्ड।

* टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी और वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन हैं सहवाग। उनके अलावा क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं।

* टेस्ट क्रिकेट में बॉल की संख्या के आधार पर दूसरी और तीसरी सबसे फास्ट डबल सेंचुरी सहवाग के नाम है। इतना ही नहीं सबसे फास्ट जो 10 डबल सेंचुरी हैं उनमें से 5 सहवाग के बैट से निकली हैं।

virendra sehwag,records of sehwag,international cricket ,सहवाग,वीरेंद्र सहवाग,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* सहवाग ने टेस्ट मैचों में लगातार 11 ऐसी सेंचुरी लगाई हैं जिनमें उनका स्कोर 150 रन या इससे ज्यादा था। ऐसा करने वाले वह दुनिया के अकेले बैट्समैन हैं।

* टेस्ट (8207) और वनडे (7518) मैचों में बतौर ओपनर 7500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के अकेले बैट्समैन।

* टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी इनिंग्स खेलने का वर्ल्ड रेकॉर्ड सहवाग के नाम है। उन्होंने 2008 में चेन्नै टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 104।93 के स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे।

* टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304, 299*) के अलावा सिर्फ सहवाग (319, 309, 293) ने दो ट्रिपल सेंचुरी और एक 290 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

* टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल (278) पर ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रेकॉर्ड सहवाग के नाम है।

* सहवाग का नाम उन चार बैट्समेन में शुमार है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 डबल सेंचुरी जड़ी हैं। उनके अलावा डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल ने ऐसा कर चुके हैं।

* सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 250 या ज्यादा रन की 4 इनिंग्स खेली हैं। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (5) हैं।

* बतौर कैप्टन वनडे मैचों में सबसे बड़ी इनिंग्स (219) खेलने का रेकॉर्ड सहवाग के नाम है।

* टेस्ट मैच में किसी एक दिन सबसे ज्यादा रन (284) वाले इंडियन बैट्समैन हैं सहवाग।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com