7 नंबर जर्सी वाले के ये 7 रिकार्ड्स शायद ही आप जानते होंगे

By: Kratika Sat, 07 July 2018 08:52:51

7 नंबर जर्सी वाले के ये 7 रिकार्ड्स शायद ही आप जानते होंगे

माही अर्थात महेंद्र सिंह धोनी जिसे देश का बच्चा-बच्चा जानता हैं, एक सफल और चतुर कप्तान के रूप में जाने जाते हैं। जर्सी नंबर सात में खेलने वाला यह खिलाडी अपने काम से नाम बनाने वाला बना। भारत को आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट में जीत दिलाकर क्रिकेट में भारत का ओहदा ऊँचा करने वाले बने। इसी तरह खेलते हुए माही ने अपने नाम कई रिकार्ड्स किये, जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे। इसलिए क्रिकेट के दीवानों के लिए आज हम लेकर आये हैं माही के अनसुने रिकार्ड्स जो अपने-आप में दिलचस्प हैं। तो आइये जानते हैं माही के इन रिकार्ड्स के बारे में।

* सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक : माही करियर की शुरुआत में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन जब कप्तान बने तब उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी शुरु कर दी थी। इस दौरान उन्होंने दो वनडे शतक लगाए। माही वनडे में सातवें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।

mahendra singh dhoni,ms dhoni,unbeatable records of dhoni,cricket,cricket updates ,क्रिकेट,महेंद्र सिंह धोनी

* 76 टी-20 मैचों में मात्र एक अर्धशतक : पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में माही ने टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल उन्होंने 76 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं।

* बतौर विकेट कीपर गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड : माही को उनके अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड यह भी है कि बतौर विकेट कीपर होते हुए उन्होंने गेंदबाजी भी की है। इस सिलसिले में धोनी ने कुल 9 मैचों में गेंदबाजी की है।

* सिक्सर किंग महेन्द्र सिंह धोनी : धोनी 2004 में अंर्तराष्ट्रीय करियर शुरु करने के बाद से अब तक कई रिकॉर्ड बनाये हैं। उनमें से एक रिकॉर्ड छक्के मारने का भी है। माही ने अब तक 296 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 208 छक्के लगाए हैं और टेस्ट फोर्मेट के 90 मैचों में 78 छक्के लगा चुके हैं।

mahendra singh dhoni,ms dhoni,unbeatable records of dhoni,cricket,cricket updates ,क्रिकेट,महेंद्र सिंह धोनी

* स्टम्पिंग करने के मामले में पहले पायदान पर : धोनी की शानदार विकेट कीपिंग अक्सर देखने को मिलती है। वो अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टपिंग करने के मामले में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने अब तक 158 शिकार स्टम्पिंग के जरिए किए हैं। वहीं धोनी ने अब तक कुल 732 स्टम्पिंग की हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है।

* बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन : अंर्तराष्ट्रीय मैचों में करियर की शुरुआत करने के बाद माही ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, उनमें से एक रिकॉर्ड यह भी है कि बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में खेलते हुए 183 रन बनाए थे।

* अंर्तराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत
: धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंर्तराष्ट्रीय टी-20 मैचों में जीत हासिल की है। धोनी ने बतौर कप्तान 72 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 41 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में ही सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैच जीते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com