भारतीय क्रिकेट इतिहास के ये रिकॉर्ड जो शायद ही कभी टूट पाए
By: Ankur Mon, 19 Mar 2018 5:04:02
भारतीय क्रिकेट टीम का लोहा आज पूरा विश्व मानने लगा हैं। अपने आल्रराउंडर प्रदर्शन से खिलाडियों ने टीम को शीर्ष स्थान पर पहुँचाया हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने दिनेश कार्तिक की धमाकेदार पारी से श्रीलंका में चल रही नाशहाद ट्राफी अपने नाम की और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल खिताब जितने का रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाये हैं जो क्रिकेट इतिहास में जुड़ चुके हैं और शायद ही कभी टूट पाएंगे। आज हम आपको उन्हीं रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं उन रिकार्ड्स के बारे में।
* भारतीय पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरुदीन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाए है।
* रोहित शर्मा 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रनों की पारी खेलकर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
* वनडे इतिहास में 3 दोहरे शतक के साथ रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।
* इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट लिए थे।
* धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान है जो आईसीसी के हर खिताब को जीता है।धोनी अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीते है।