उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में होगा अपराधियों का सफाया, जारी हुई सूची, पकड़वाने पर मिलेंगे 5000 रूपए

By: Ankur Wed, 20 Jan 2021 11:45:06

उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में होगा अपराधियों का सफाया, जारी हुई सूची, पकड़वाने पर मिलेंगे 5000 रूपए

उदयपुर पुलिस ने जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है। इसके तहत शहर में वांछित अपराधियों को पकड़ने के साथ ही अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत अब पुलिस ने जनता से सहयोग मांग की है।

ऑपरेशन क्लीन के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित चल रहे 31 अपराधियों की सूचना देने पर पुलिस उसे इनाम देगी। उदयपुर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि अपराधियों की सूचना देने या फिर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने पर पुलिस उस व्यक्ति को 5000 के नगद पुरस्कार देगी।

इसके साथ ही ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही चोरी की गई वस्तुओं को बरामद करने और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान के पहले चरण में पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में चैकिंग अभियान चलाया था। जिसके तहत कुल 175 कबाड़ी की दुकान और गोदामों को जांचा गया। जिनमें 14 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 102 सीआरपीसी शुरू की गई है।

वहीं, अवैध शराब निर्माण और तस्करी के मामले में उदयपुर पुलिस ने बीते 5 दिनों में 100 अपराधियों को पकड़ा है। इसके साथ ही 804.25 लीटर देसी और 120.50 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी में पुलिस ने 13 प्रकरण दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 200 ग्राम अफीम, 8.670 किलोग्राम डोडा चूरा, 2.178 किलोग्राम गांजा, 15 ग्राम चरस और 17.18 ग्राम स्मैक बरामद की है।

शहर के 31 अपराधियों की सूची

1. मोहसीन खा उर्फ रंगीला, 2. ईश्वर मीणा, 3. अंबिया गरासिया, 4. हांमियां गरासिया, 5. शांति लाल प्रजापत, 6. मेवला गरासिया, 7. रमेश गरासिया, 8. पावला गरासिया​​​​​​​, 9. राजिया कटेरिया​​​​​​​, 10. दिनेश कसौटा​​​​​​​, 11. रामलाल कसौटा​​​​​​​, 12. दीपक कसौटा​​​​​​​, 13. नंदू कसौटा​​​​​​​, 14. चुन्नीलाल कसौटा​​​​​​​, 15. दिनेश मीणा​​​​​​​, 16. मणिलाल मीणा​​​​​​​, 17. सोना उर्फ प्रकाश, 18. भीम मीणा​​​​​​​, 19. केसरा गरासिया​​​​​​​, 20. रेशमारा गरासिया​​​​​​​, 21. भंवरलाल कुमावत​​​​​​​, 22. डूंगर लाल रेबारी​​​​​​​, 23. बाला उर्फ बालेंद्र​​​​​​​, 24. बाबूलाल मीणा​​​​​​​, 25. निर्मल सिंह, 26. जय प्रकाश उर्फ बिट्टू​​​​​​​, 27. राजेंद्र उर्फ राजू डांगी​​​​​​​, 28. सानिया छाबड़ा, 29. अमीन पादरी, 30. जयप्रकाश बाबरिया​​​​​​​, 31. संदीप बावरिया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : महीने भर पहले दरगाह के दानपात्र से हुई थी 2 लाख की चोरी, अब 93 हजार रुपए रख गए वापस

# जयपुर : 3 बड़े कारोबारी समूहों के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com