जयपुर : जिम की आड़ में नशे का कारोबार, स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो युवक

By: Ankur Sun, 14 Feb 2021 5:43:52

जयपुर : जिम की आड़ में नशे का कारोबार, स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो युवक

प्रदेश की राजधानी जयपुर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीप स्वीप चलाया जा रहा हैं जिसके तहत अपराधियों पर लगाम कसी जा रही हैं। नार्थ जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं जो जिम की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक बाइक पर स्मैक बेचने की फिराक में घूमते वक्त गिरफ्तार किया।

शास्त्री नगर ASP अतुल साहू ने बताया कि इलाके में स्मैक तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। तब डीएसटी की सूचना पर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिरों से जानकारी जुटाई गई। जिसमें जुनेद और मोहम्मद शकील द्वारा जयपुर शहर में स्मैक सप्लाई करने का पता चला। ये दोनों खुद और दूसरे तस्करों के जरिए जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते थे।

पुलिस उपायुक्त (नार्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शकील खान उर्फ लक्की (24) बिलाल मस्जिद के पीछे, भट्टाबस्ती का रहने वाला है। उसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। मोहम्मद शकील जिम की आड़ में स्मैक सप्लाई करता है। इसके अलावा दूसरा आरोपी जुनेद खान (25) हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर, थाना भट्‌टा बस्ती जयपुर का रहने वाला है। उसने बी।कॉम ग्रेजुएट है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जुनेद के कब्जे से सात ग्राम स्मैक बरामद गई की। इनके कब्जे से एक बाइक और स्मैक बिक्री कर वसूले रुपए भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : नाले में मिला मृत नवजात, थाने के सीमाविवाद से पनपी अमानवीयता

# करौली : छप्परनुमा मकान पर गिरी 11 केवी लाइन की चिंगारी, आग लगने से जिंदा जला वृद्ध

# चूरू : 14 साल की नाबालिक को जबरदस्ती कार में बैठा ले गए तीन युवक, गैंगरेप कर बनाया विडियो

# जयपुर : माइनस 29.64 अंक पर भी महिला बन गई व्याख्याता, सिस्टम पर खड़े होने लगे सवाल

# जैसलमेर : भीषण सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत, बोलेरो और बाइक की भिड़ंत बनी जानलेवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com