चालान कटने का नया रिकॉर्ड, ओडिशा में ट्रक मालिक पर लगाया साढ़े 6 लाख का जुर्माना

By: Pinki Sat, 14 Sept 2019 1:53:49

चालान कटने का नया रिकॉर्ड, ओडिशा में ट्रक मालिक पर लगाया साढ़े 6 लाख का जुर्माना

देश में 1 सितंबर 2019 से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के बाद लोगों द्वारा भारी भरकम चालान भरने की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला ओडिशा (Odisha) से सामने आया है जहां संबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ट्रक के मालिक को 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ओडिशा परिवहन विभाग (Odisha Transport Department) ने 7 ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के तहत ट्रक मालिक को चालान की रसीद सौंपी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले 5 साल से टैक्स (Tax) नहीं भर रहे थे। साथ ही लगातार ट्रैफिक के कई निमयों का उल्लघंन भी किए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने जनरल ऑफेंस, हवा और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन, इंश्योरेंस समेत कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत कुल मिलाकर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया है।

traffic rules,odisha,truck owner,odisha truck owner,record fine,recoord fine 6 lakh,traffic challan news in hindi,challan news in hindi,news,news in hindi ,ओडिशा, चालान, 6 लाख 53 हजार का चालान, ट्रैफिक नियम

दिल्ली में कटा था 2 लाख का चालान

इससे पहले दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया था। यहां एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया था। राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान भरना पड़ा। ट्रक का यह चालान बुधवार की रात को किया गया। ओवरलोडिंग के लिए जिस ट्रक का चालान हुआ है उसका नंबर HR 69C7473 है। ट्रक के मालिक का कहना था कि उनकी गाड़ी की लोडिंग 25 टन पर पास है, उनकी गाड़ी में 43 टन रेत थी। उनकी गाड़ी में 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया गया। उन्हें खुद नहीं पता कि इतना चालान कैसे हुआ। बढ़े हुए चालान को लेकर ट्रक मालिक का कहना है कि चालान के रूप में इतनी बड़ी रकम को वसूलना उनके साथ अन्याय है।

traffic rules,odisha,truck owner,odisha truck owner,record fine,recoord fine 6 lakh,traffic challan news in hindi,challan news in hindi,news,news in hindi ,ओडिशा, चालान, 6 लाख 53 हजार का चालान, ट्रैफिक नियम

दिल्ली में कटा था 1 लाख का चालान

इससे पहले दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक का ओवर लोडिंग की वजह से 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान कटा। हालांकि, यह चालान दिल्ली पुलिस ने नहीं बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com